Chhattisgarh

RAIPUR NEWS : खारुन बेंद्री डैम में डूबे युवक का शव बरामद, SDRF की टीम ने अलसुबह चलाया था रेस्क्यू ऑपेरशन

रायपुर,,05अक्टूबर। राजधानी रायपुर के खारुन बेंद्री डैम में डूबे युवक रंजीत को तलाशने के लिए अलसुबह रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया था जहाँ SDRF की टीम ने युवक का शव बरामद कर लिया है।आपको बता दे कि घटना मंगलवार दोपहर की है जहां रंजीत दोस्तो के साथ डैम नहाने पहुँचा था, इस दौरान तेज़ बहाव होने के चलते रंजीत बह गया था जिसके बाद आज अलसुबह SDRF और स्थानीय गौताखोरो की टीम युवक की तलाश में जुटी थी। फिलहाल उरला थाना पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button