National

हंसी-मजाक ऐसा कि बना दिया कातिल, कुछ घंटे की यात्रा में ही सवारी ने रची ड्राइवर को मारने की साजिश

गोरखपुर के नौतनवा में दिल दहलाने वाली वारदात हुई। कोल्हुई के कार चालक की सोनौली क्षेत्र में हत्या से हर कोई अवाक है। दोनों के बीच न तो पहले से कोई पहचान थी और ना रंजिश। फिर भी हत्या हुई। पढ़ें क्यों।नौतनवा में दिल दहलाने वाली वारदात हुई। कोल्हुई के कार चालक की सोनौली क्षेत्र में हत्या से हर कोई अवाक है। दोनों के बीच न तो पहले से कोई पहचान थी और ना ही रंजिश। लेनदेन को लेकर भी कोई विवाद नहीं था। लेकिन फिर भी यात्री ने चालक की अचानक ही हत्या कर दी। इसके बाद सवाल खड़ा हुआ कि ऐसा क्या था कि आरोपी ने ऐसा कदम उठाया।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी को पकड़ने में कामयाब हुई।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर चालक श्रवण पाठक व नेपाली यात्री सुदामा जब एक-दूसरे से मिले तो दोनों के चेहरे पर खुशी कायम हुई थी। श्रवण को इस बात की खुशी थी कि उसे यात्री मिल गया। कोल्हुई तक पहुंचाने में 13 सौ रुपया किराया मिलना था। वहीं सुदामा को इस बात की प्रसन्नता थी कि वह अपने मुल्क नेपाल तक आसानी से चला जाएगा। हंसी-ठिठोली के साथ शुरू हुई सफर में एक मजाक सुदामा को इस कदर नागवार लगा कि वह श्रवण की हत्या का योजना बना लिया। गुजारिश कर सुदामा को सोनौली क्षेत्र में ले गया। पुरैनिहा गांव के पास खतरनाक मंसूबे को अंजाम दे दिया।

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पुरैनिहा में कार चालक की हत्या के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने सीओ नौतनवा अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में चार टीम गठित किया। पुलिस टीम अलग-अलग छानबीन में जुट गई। इस टीम छपवा बाइपास पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उनके आधार पर आरोपी की पहचान कर उसकी दबिश की गई। पुलिस ने इसके बाद आरोपी को पकड़ा और पूछताछ के साथ मामले की जांच शुरू कर दी।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी को पकड़ने में कामयाब हुई। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पुरैनिहा में कार चालक की हत्या के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने सीओ नौतनवा अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में चार टीम गठित किया। पुलिस टीम अलग-अलग छानबीन में जुट गई। इस टीम छपवा बाइपास पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उनके आधार पर आरोपी की पहचान कर उसकी दबिश की गई। पुलिस ने इसके बाद आरोपी को पकड़ा और पूछताछ के साथ मामले की जांच शुरू कर दी।

Related Articles

Back to top button