Chhattisgarh
महिला ब्लॉक उपाध्यक्ष बालकों जोन द्वारा नेहरू नगर वार्ड क्रमांक 40 में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया
कोरबा,04 अक्टूबर (वेदांत समाचार)।बालको जोन की महिला ब्लॉक उपाध्यक्ष शायदा खान द्वारा वार्ड नंबर 40 नेहरू नगर में नव दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा उत्सव कार्यक्रम में संध्या आरती पश्चात आगंतुक श्रद्धालुओं में बूंदी प्रसाद का वितरण किया गया तथा लगातार कई वर्षों से शायदा खान एवं उनकी टीम द्वारा दुर्गा उत्सव समिति को यथा उचित सहयोग प्रदान किया जाता रहा है।

महिला कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष एवं उनकी टीम की इन कार्यों की सराहना करते हुए श्रद्धालु नहीं थक रहे। इस अवसर पर उपस्थित ब्लॉक उपाध्यक्ष सायदा खान, बिंदु शाह, सोनू चौधरी, प्रमोद डिगस्कर, कमलेश साहू, अभिनव सिंह, दीपक निर्मलकर, झूनासिंह, संजय सिंह, मोहन साहू, मंथन गुप्ता, धनंजय पटेल तथा समस्त श्रद्धालु गण एवं वार्ड वासी उपस्थित थे।
Follow Us