National
भारतीय रेल ने पांच सौ मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को सुपरफास्ट श्रेणी में बदला
नई दिल्ली ,04अक्टूबर। भारतीय रेल ने 500 मेल एक्सप्रेस रेलगाडि़यों को सुपरफास्ट गाडि़यों में बदल दिया है। इसके अलावा, 65 जोडी रेलगाडियों को सुपरफास्ट श्रेणी में जोड दिया गया है। रेल मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रेलगाडियां एक नज़र में के नाम से जारी अपनी नयी समय सारणी में इसकी जानकारी दी है। यह समय सारणी पिछले शनिवार से लागू हो गयी है।
यह भी पढ़े:-CG BREAKING : किसान से रिश्वत लेने वाला अधिकारी निलंबित
मंत्रालय ने बताया कि वर्ष 2022–23 में 84 प्रतिशत मेल एक्सप्रेस रेलगाडियां समय पर चल रही हैं जो कि 2019–20 की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक है।
Follow Us