Sports

टूर्नामेंट की दूसरी जीत पर हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी की नजरें, 1 बजे शुरू होगा मैच

विमेंस एशिया कप 2022 का 6ठां मुकाबला आज भारत और मलेशिया के बीच सिलहट आउटर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया यहां अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से मात देकर यहां पहुंची है, वहीं मलेशिया को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका के खिलाफ जेमिमा रोड्रिग्स की 76 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने बोर्ड पर 150 रन लगाए थे और विपक्षी टीम को 109 रनों पर ढेर किया था। पहले मुकाबले में भारतीय सलामी बैटर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा बड़ा स्कोर नहीं कर पाईं थी, ऐसे में आज मलेशिया जैसी कमजोर टीम के सामने उनके पास लय हासिल कर बड़ा स्कोर करने का शानदार मौका है।

12:10 PM – नमस्कार! विमेंस एशिया कप 2022 के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इस टूर्नामेंट का 6ठां मैच भारत और मलेशिया के बीच खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार 1 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 12 बजकर 30 मिनट पर होगी।

इंडिया विमेंस बनाम मलेसिया विमेंस की संभावित प्लेइंग XI-

INDW: स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, दयालन हेमलता, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, राधा यादव

MLYW: एल्सा हंटर, नुरिल्या नतास्या, माहिरा इज़्ज़ती इस्माइल, साशा आज़मी, ऐना हमीज़ा हाशिम, मास एलिसा, डब्ल्यूए दुराईसिंगम (कप्तान), वान जूलिया, जे इंतान, ऐसा एलीसा, नूर दानिया स्यूहादा

Related Articles

Back to top button