DAV कोरबा में गाँधीजी और शास्त्रीजी जयंती धूमधाम से मनाया गया
कोरबा, 2 अक्टूबर । जिले के डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा में गाँधी जयंती और शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में प्रभारी शिक्षिका श्रीमती एन विजयलक्ष्मी और उपस्थित विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा गाँधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक स्वर में ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन का गायन किया गया।
इसके पश्चात विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने गाँधीजी और शास्त्री जी के जन्मदिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा- ” सभी धर्म का अपना विशेष महत्व है। सभी धर्म का सम्मान करना और उनके मूल्यों को पालन करते हुए परस्पर सहयोग की भावना के साथ अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए सन्देश प्रेषित किया।” कार्यक्रम का सफल संचालन संगीत शिक्षक घनश्याम तिवारी ने किया। सादगी पूर्ण और उत्साहपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्यों ने महती भूमिका निभाई।