मुख्यमंत्री ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का वर्चुअल तरीके से आज करेंगे भूमिपूजन-शिलान्यास
0.जिला स्तरीय कार्यक्रम जर्वे (च) गौठान में होगा
0.जिले के प्रत्येक विकासखंड से दो गौठानों का किया गया है चयन
जांजगीर-चांपा 01 अक्टूबर महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क योजना (रीपा) का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में वर्चुअल माध्यम से जिले में किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम जनपद पंचायत बलौदा की जर्वे च ग्राम पंचायत में सुबह 10 बजे से आयोजित होगा। वर्चुअल कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष एवं जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल, सांसद गुहाराम अजगल्ले, संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह, पामगढ़ विधायक श्रीमती इंदू बंजारे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा, छत्तीसढ़ राज्य शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल, गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास, महिला आयोग सदस्य सुश्री शशीकांता राठौर, भवन संनिर्माण एवं कर्मकार मंडल सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, बाल संरक्षण आयोग सदस्य श्रीमती पुष्पा पाटले, माटीकला बोर्ड सदस्य सुश्री पुनीता प्रजापति , रोजगार गारंटी परिषद सदस्य श्रीमती शेषराज हरवंश, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सभापति सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति जिला पंचायत श्रीमती कुसुम कमल किशोर साव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता कन्हैया राठौर, सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति जनपद पंचायत बलौदा अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री राजेन्द्र कंवर, सरपंच श्रीमती सरस्वती संजय सूर्यवंशी, जर्वे च गौठान समिति अध्यक्ष दिलीप कश्यप मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में जिला एवं जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष, सभापति, सदस्य भी शामिल रहेंगे। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने रीपा के उद्घाटन, भूमिपूजन, शिलान्यास कार्यक्रम में जिला के विभागीय अधिकारियों को पहुंचने कहा है।
कलेक्टर ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर जिले के प्रत्येक विकासखंड के दो गौठानों में ग्रामीण औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा। इनमें बलौदा विकासखंड से जर्वे और महुदा गौठान, नवागढ़ विकासखंड से पेंड्री और पचेड़ा गौठान, अकलतरा विकासखंड से तिलई और किरारी गौठान, पामगढ़ विकासखंड से मुलमुला और लोहर्सी गौठान, बम्हनीडीह विकासखंड से गोविंदा और अफरीद गौठान का चयन किया गया है। इसी प्रकार सक्ती जिला अंतर्गत सक्ती विकासखंड से जेठा और नंदौरीखुर्द गौठान, डभरा विकासखंड से रेडा और पुटीडीह गौठान, मालखरौदा विकासखंड से चरौदा और सोनादुला गौठान तथा जैजैपुर विकासखंड से खजुरानी और भातमाहुल गौठान का चयन किया गया है।