Chhattisgarh

KANKER NEWS : डेली नीड्स की दुकान में लगी आग पूरी तरह जलकर हुई राख…


कांकेर, 01 अक्टूबर। जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत कापसी में साई कृपा डेली नीड्स की दुकान में शुक्रवार सुबह 04 बजे के आस-पास शॉट सर्किट से लगी आग से दुकान पूरी तरह जल कर खाक हो गई है। इस आगजनी में लगभग 05 से 06 लाख रुपये की नुकसान की संभावना है। आगजनी की सूचना पर पखांजुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आस-पास के स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर आग पर काबू करने का प्रयास किया। लेकिन जब तक आग पर काबू किया जाता तब तक दुकान का सारा सामान और वहां रखी सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

Related Articles

Back to top button