Chhattisgarh

रायपुर सप्रे शाला मैदान में रावण दहन, व रामलीला का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा

रायपुर,1 अक्टूबर । बुढापारा दशहरा उत्सव का भूमि पूजन कल किया गया। सप्रे शाला मैदान बूढापारा मे किया गया, दशहरा उत्सव समिति की हुई बैठक में निर्णय लिया गया है, कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सप्रे शाला मैदान में रावण दहन, निशुल्क पतंगबाजी, व रामलीला का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है । इसी कड़ी मे कल पंचमी के दिन प्रातः 10 बजे भूमि पूजन माननीय “सुशील सन्नी अग्रवाल”, छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष के द्वारा किया गया इस अवसर पर वॉर्ड के वरिष्ठ राम गवली नेताजी राव, indurkar दशहरा उत्सव समिति के राम भाऊ लक्ष्मण गवल, नवीन चंद्राकर, उपेंद्र भाई महावीर, राजू , मनोज, सागर, सचिन, संजू , राजेश , अजय , सहित वॉर्ड के गणमान्य सदस्य उपस्थिति रहे । उक्त जानकारी समिति के बुढापारा दशहरा उत्सव समिति कमलेश नथवानी के द्वारा दी गई ।

Related Articles

Back to top button