बारिश बनी आफत: बड़ौदा इलाके में खेतों में लेटी धान, तहसील घेरकर किसानों ने उठाई मुआवजे की मांग

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sheopur
  • Paddy Lying In The Fields In Baroda Area, Surrounded By Tehsil, Farmers Raised Demand For Compensation

श्योपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बीते बुधवार को बड़ौदा इलाके में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। जिससे किसानों के खेतों में खड़ी धान की फसल खेतों में लेट गई, इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। गुरुवार को इलाके के किसानों ने बड़ौदा तहसील कार्यालय पर पहुंचकर तहसील कार्यालय का घेराव किया। नायब तहसीलदार भरत नायक को सीएम के नाम ज्ञापन सौंप कर नुकसान का सर्वे करवा कर मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बीते बुधवार को श्योपुर जिले के बड़ौदा इलाके में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई थी। बारिश की वजह से किसानों के खेतों में खड़ी हुई धान की फसल खेतों में ही लेट गई, ऐसी स्थिति में लेटी हुई धान सड़ जाएगी और किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा।

भारतीय किसान यूनियन ( चढूनी) संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मूडला ने कहा कि बुधवार को बारिश होने से धान की फसल खेतों में लेट गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि नुकसान का तत्काल सर्वे किया जाए और किसानों को उनके नुकसान का मुआवजा दिया जाए। इसके लिए बड़ौदा तहसील पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन दिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button