देवी प्रतिमा को लेकर बवाल: ग्रामीणों ने दूसरे स्थान पर रखी प्रतिमा, तो रात में घर में घुसकर मारी कुल्हाड़ी; आधा दर्जन लोग घायल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- Villagers Put The Statue In The Second Place, Then Entered The House At Night And Killed The Ax; Half A Dozen People Injured
दमोह33 मिनट पहले
दमोह जिले के रनेह थाना क्षेत्र में आने वाले मोहरा गांव में बुधवार रात देवी विसर्जन के बाद करीब आधा दर्जन आरोपियों ने गांव के अहिरवार परिवार पर लाठी, कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। देर रात घायलों को हटा असपताल ले जाया गया। गुरुवार को सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है।
घायल भूपत अहिरवाल ने बताया कि गांव में देवी जी की प्रतिमा रखी हुई थी। आरोपियों ने कहा था कि देवी प्रतिमा उनके घर के पास रखी जाए, लेकिन पूरे गांव की सहमति के बाद देवी प्रतिमा एक अलग स्थान पर रखी थी। इसी बात से आरोपी गुस्से में आ गए थे। रात में देवी प्रतिमा के विसर्जन के बाद आरोपियों ने देवी पंडाल को नुकसान पहुंचाया। उसके बाद उनके घर आकर गाली गलौज करने लगे।
आरोपी घटना के बाद से फरार
उन लोगों ने रोका तो आरोपी संतोष खंगार, रामलाल, भागचंद, सिब्बन और मुरली खंगार ने लाठी और कुल्हाड़ी से उनके परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में उनके घर की अनीता, अवध रानी, अनुराधा कमलेश और वह खुद गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस गांव पहुंची और उन सभी घायलों को लेकर अस्पताल आई। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं।
घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर
रात में प्राथमिक इलाज देने के बाद उन्हें गुरुवार को जिला अस्पताल रेफर किया है। अब पुलिस घायलों के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
Source link