पांढुर्णा में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात!: बस स्टैंड के पास निजी बैंक में जमा करने जा रहे हैं युवक का थैला छीनकर भागे लुटेरे, 2 लाख 20 हजार उड़ाए

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • The Robbers Ran Away After Snatching The Young Man’s Bag, Going To Deposit It In The Private Bank Near The Bus Stand, Flew 2 Lakh 20 Thousand

छिंदवाड़ा10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पांढुर्णा के बस स्टैंड क्षेत्र में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो बाइक सवार बदमाशों ने बैंक जा रहे एक युवक के पास रुपयों से भरे थैले कुछ छीन कर भाग गए। यह वारदात स्टेट बैंक के पास स्थित निर्मल उज्जवल सोसाइटी बैंक के सामने घटित हुई जिसके बाद हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहूंची, तथा उन्होंने आस पास नाकाबंदी करते हुए लुटेरों की तलाश काम कर दी है।

जानकारी के मुताबिक शंकर नगर निवासी सुरेश निकाजू आज निर्मल उज्जवल सोसाइटी बैंक में ₹220000 जमा करने जा रहा था तभी अचानक दो बाइक सवार पीछे से आए तो उसके हाथ में रखे पैसे से भरे थैली को लेकर भाग गए उसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया जब आसपास के लोग दौड़े तथा बाइक सवारों का पीछा करने का प्रयास किया है ।लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी दोनों लुटेरे मौके से फरार हो चुके थे।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पांढुरना और बढचिचोली पुलिस मौके पर पहुंची तथा बैंक के आसपास स्थित प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बताया जा रहा है कि अभी पुलिस को कहीं से भी किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिल पाया है ऐसे में पुलिस में आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर गश्त बढ़ा दी है।

दिनदहाड़े हुई लूट ने उठाए सवाल

दशहरा के दूसरे दिन गुरुवार को दिनदहाड़े हुई इस बड़ी वारदात को लेकर पुलिस कार्यशैली पर सवालिया निशान लग गया है। क्योंकि दशहरा पर्व को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी ऐसे में बेखौफ होकर लुटेरों ने एक निजी बैंक के सामने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया जिससे स्थानीय पुलिस की कार्यशैली कटघरे में है।

रेकी कर रहे थे युवक

जिस तरह से वारदात घटित हुई उससे पुलिस यह आशंका व्यक्त कर रही है कि दोनों युवक पैसे जमा करने आ रहे शख्स पर नजर रख रहे थे तभी उन्होंने बैंक के पास इस तरह की वारदात को बड़ी आसानी से अंजाम दिया है ऐसे में संदिग्ध की भी जानकारी जुटाई जा रही है।,

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link