SUV जो कंट्रोल होगी 100+ वॉइस कमांड से: MG की इलेक्ट्रिक एसयूवी में पेनोरेमिक सनरूफ, फुल चार्ज पर चलेगी 461 किमी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Panoramic Sunroof Such That Five People Can Stand Together, This Vehicle Is Loaded With Features

इंदौर32 मिनट पहलेलेखक: अमित सालगट

मॉरिस गराज (MG MOTORS) ने प्रीमियम सेगमेंट में कई फीचर्स और इंटरनेट ऑपरेटेड इलेक्ट्रिक SUV बाजार में उतारी है। इस कार की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इसमें तीन साल का इंटरनेट भी फ्री मिलता है। जो 5G के साथ अपग्रेड हो जाएगा।
चलिए आपको बताते है कि ये इलेक्ट्रिक एक्सयूवी कौन सी है…

हम बात कर रहे है MG ( मॉरिस गराज) की इलेक्ट्रिक कार ( ZS EV) की। इस एसयूवी में आपको दो वैरिएंट मिलेंगे। एक है एक्सक्लूसिव और दूसरा एक्साइड़। एक्सक्लूसिव टॉप मॉडल है, जबकि एक्साइड को सेकंड टॉप कहा जा सकता है। ये कार व्हाइट, रेड, सिल्वर और ब्लैक कलर में आती हैं। इस एसयूवी के फीचर को आप अपनी आवाज से कमांड दे सकते हैं। इसमें हिंदी और इंग्लिश में 100 से ज्यादा वाइस कमांड दी जा सकती है। इंटरनेट से लोडेड इस एसयूवी में आप वाइस कमांड देकर गाड़ी के कई फीचर्स को ऑपरेट कर सकते है। इसमें एक खासियत यह भी है कि अगर आप गाड़ी की चाबी भूल जाते हैं, तो आप मोबाइल के ब्लूटूथ से भी ऑपरेट कर गाड़ी को अनलॉक कर उसे स्टार्ट कर सकते हैं।
अब आपको बताते है इस एक्सयूवी के फीचर्स के बारे में कि क्या कुछ खास फीचर इस कार में मौजूद है…

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button