पेंशन से वंचित: बिजली कंपनी के पेंशनर्स बोले- आखिर हमें पेंशन का भुगतान क्यों नहीं हुआ

[ad_1]
शिवपुरी10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बिजली वितरण कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पेंशन ना मिलने का विरोध जताते हुए कहा कि आखिर सरकार हमारे साथ कौन से जन्म का बदला ले रही है, जो कर्मचारियों को पेंशन से वंचित रखा जा रहा है। सितंबर माह की पेंशन अभी तक नहीं मिली, आखिर बच्चों के साथ परिवार जन द्वारा मिलकर कैसे त्यौहार और उत्सव मनाए जाएंगे। हमें जल्द पेंशन दो, नहीं तो हमें उग्र आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा। यह निर्णय विद्युत कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारियों ने अधिकारियों ने बाणगंगा स्थित कार्यालय के समक्ष बैठक कर लिया।
बिजली कंपनी के सेवानिवृत्त अधिकारियों ने कहा कि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन ही एकमात्र सहारा होती है। जिसके चलते उनके घर का खर्च चलता है। लेकिन विभागीय अधिकारियों ने उन्हें पेंशन ही उपलब्ध नहीं कराई जिससे वह कैसे आगामी त्योहारों को मना सकेंगे। संगठन के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इसे कर्मचारियों के साथ छलावा बताया और कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के नाम एक ज्ञापन देंगे जिसमें अपनी परेशानियों को अंकित कराएंगे। यदि फिर भी उनकी परेशानियों का समाधान नहीं हुआ तो फिर वह आगे का निर्णय बैठक कर लेंगे।
Source link