… हमलवार गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का फैन: खंडवा में सरपंच पति को चाकू से गोदा, ग्रामीणों ने चक्काजाम के बाद SP दफ्तर घेरा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • In Khandwa, Sarpanch Husband Was Stabbed, Minor Accused Absconding, Villagers Surrounded SP Office

खंडवा9 घंटे पहले

सरपंच पति पर हमला करने वाला आरोपी करण भील।

खंडवा के बलरामपुर ग्राम पंचायत के सरपंच पति को अवैध शराब की दुकान हटवाना भारी पड़ गया। शराब बेचने वाले के नाबालिक बेटे ने इसी रंजिश में मंगलवार रात सरपंच पति पर हमला कर दिया। पेट में कई बार चाकू से वार किए, सरपंच पति की हालात गंभीर है। उधर, ग्रामीणों ने इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर देर रात तीन घंटे चक्काजाम के बाद दूसरे दिन एसपी दफ्तर का घेराव कर लिया। आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि, हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में सरपंच पद पर किरणबाई निर्वाचित हुई है। हम ग्रामीणों ने सरपंच पति से मांग की थी कि, गांव में अवैध शराब की बिक्री होती है, शराब दुकान को हटा दिया जाए। प्रशासन ने शराब दुकान हटा दी। लेकिन शराब बेचने वाले शंकर भील ने सरपंच पति रामचंद्र सोने को बदला लेने की धमकी दे रखी थी। मंगलवार रात को उसके बेटे करण ने रामचंद्र का रास्ता रोक लिया और पेट में चाकू से कई बार वार किए और लहुलुहान कर दिया। रामचंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे खंडवा जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया हुआ है। करण और उसके पिता शंकर भील के खिलाफ ग्रामीणों ने कई बार पंधाना थाने में आवेदन दिए और शिकायतें की। लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

हमलवार आरोपी गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का फैन

सरपंच किरणबाई के पति रामचंद्र पर हमला करने वाले करण भील नाबालिक है। खास बात यह है कि वह गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का फैन है। गांव के लोग बताते है कि, वह हमेशा यूट्यूब और सोशल मीडिया पर गैंगस्टर दुर्लभ कश्यम के वीडियो देखता है। शराब दुकान वहीं चलाता था, हमेशा जेब में छुरा लेकर घूमता था। फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर दुर्लभ कश्यप की फोटो लगाकर पोस्ट करता। उसके हाथ में छुरा भी रहता।

एसपी बोले- आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया

इधर, एसपी विवेकसिंह का कहना है कि, सरपंच पति पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है। घटना के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। घटना निंदनीय है, अन्य आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है, ऐसे अपराधी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button