दशहरा मैदान में हुआ रावण दहन: गोधूली बेला में बुराई के प्रतीक 51फिट के रावण पुतले का हुआ दहन, काफी संख्या में पहुंचे लोग, उत्साह के साथ मना दशहरा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Ravana Effigy Of 51 Feet, A Symbol Of Evil, Was Burnt On Dusk, Besides Public Representatives, Administrative Officers Were Present

छिंदवाड़ा42 मिनट पहले

दशहरा पर्व के अवसर पर बुधवार को कार्यक्रम में श्री राम लीला मंडल द्वारा शाम 5.30 बजे छोटी बाजार से भगवान श्री राम की शोभा यात्रा निकाली गई । इस शोभायात्राम भगवान श्रीराम,लक्ष्मण जी,हनुमान जी, सुग्रीव जी सहित पूरी सेना के साथ दशहरा मैदान के मंच पर पहुंचे। वही लंकापति रावण, कुंभकरण , मेघनाथ भी अपनी पूरी सेना के साथ दशहरा मैदान पहुंचे।

अतिथियों ने की भगवान श्रीराम, लक्ष्मण जी और हनुमान जी की आरती

मंच पर मौजूद भगवान श्री राम,लक्ष्मण जी और हनुमान जी श्रद्धालुओ द्वारा पूजा अर्चना की गई। पूर्व मंत्री एवम कांग्रेस नेता दीपक सक्सेना,भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू,पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ,महापौर विक्रम अहके ,निगम नेता प्रतिपक्ष विजय पांडेय, और निगम सभापति और पार्षद गण सहित गणमान्य नागरिक ने भगवान श्री राम,लक्ष्मण जी और हनुमान जी पूजा अर्चना कर आरती की।

प्रशासनिक अधिकारी पहंचे कार्यक्रम स्थल

भगवान श्रीराम लीला का मंचन देखने जिले के अधिकांश प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। जिला कलेक्टर सौरभ सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, निगम कमिश्नर राहुल सिंह , एसडीएम अतुल सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी कार्यक्रम स्थल पहुंचे। दशहरा मैदान के मंच पर भगवान श्री राम की सेना और रावण की सेना के बीच युद्ध हुआ।

आखरी में विभीषण ने भगवान श्रीराम को लंकापति रावण भेद बताया । इसके बाद भगवान श्री राम ने रावण को पराजित कर रावण के पुतले का दहन किया। कार्यक्रम स्थल भगवान श्री राम के जयकारे गूंज गया। हजारों की संख्या में लोगो ने पहुंचकर भगवान श्री राम की लीलाओं का लुत्फ उठाया।

मंच पर रामलीला समिति ने जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों का किया स्वागत

रावण दहन के बाद मंच पर समिति के सदस्यो ने जिला कलेक्टर सौरभ सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल,पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना,कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, निगम महापौर विक्रम अहके , निगम नेता प्रतिपक्ष विजय पांडेय सहित अन्य लोगो का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

रंग बिरंगी आकाशीय आतिशबाजी के साथ मनाया गया उत्साह

रावण दहन के बाद दशहरा मैदान में रंग बिरंगी आकाशीय आतिशबाजी का आयोजन हुआ। रंग बिरंगी आकाशीय आतिशबाजी के साथ विजयादशमी के पर्व भगवान श्रीराम की जीत का उत्साह मनाया गया। लोग आकाश में टकटकी लगाकर आतिशबाजी के रंग बिरंगे नजारे देखते नज़र आए ।

देर रात को होगी रामलीला सुबह 4 बजे होगा भगवान श्रीराम का राजतिलक

छोटी बाजार से श्री रामलीला मंडल द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें राम जी लखन लाल जी श्री हनुमान जी सुग्रीव एवम पूरी सेना के साथ तथा रावण अपने भाई कुंभकरण, एवम पुत्र मेघनाथ तथा पूरी सेना के साथ दशहरा मैदान पहुंचे, जहां प्रतीकात्मक लीला खेलकर रावण, कुंभकरण, मेघनाद वध श्री राम जी द्वारा किया गया तत्पश्चात रावण दहन हुआ।

जिसके बाद श्री राम जी की अपनी समस्त सेना शोभायात्रा के साथ वापस छोटी बाजार पहुंचे।बुधवार को देर रात तक छोटी बाजार में श्रीराम लीला का मंचन होगा। सुबह 4बजे भगवान श्री राम का राज तिलक होगा।

कुछ ही समय में दशहरा मैदान श्रद्धालुओ से भर गया

पिछले कुछ वर्ष से श्री राम लीला मंडल छोटी बाजार गोधूली बेला पर ठीक 6.30 बजे रावण दहन कर रहा है। 6बजे के आसपास दशहरा मैदान में ज्यादा भीड़ नही थी लेकिन एनवक्त पर 6.30बजे पूरा दशहरा मैदान श्रद्धालुओ से भर गया । यहां तक की कुछ लोगो ने खड़े खड़े भगवान श्री राम लीला के मंचन और रावण दहन का लुत्फ उठाया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button