बंडोल थाना क्षेत्र का मामला: दुर्गा पंडाल से चोरी कर ले गए डीजे बॉक्स, 2 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

[ad_1]

सिवनीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव घोटी में दुर्गा पंडाल से डीजे साउंड के दो बॉक्स चोरी हो गए। इसकी शिकायत ग्राम मुंगवानी कला के निवासी शिवम पिता सुरेश बर्मन ने थाने में दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में शिवम बर्मन ने बताया कि वह श्रीकृष्णा टेंट हाउस का संचालन करता है। नवरात्रि में ग्राम घोटी में दुर्गा पंडाल में किराये पर टेंट लगाया है। टेंट में डीजे साउंड के दो बाक्स भी लगाए थे। जिन्हें रात्रि में कोई चुरा ले गया।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

शिकायत के बाद बंडोल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. दिलीप पंचेश्वर द्वारा तत्काल थाना स्तर पर गठित टीम सउनि अशोक सेन, आरक्षक प्रदीप चोधरी, सतीश पाल को कार्यवाही के लिए भेजा।

देर रात पंडाल के पास घूम रहे थे युवक
ग्राम घोटी में विवेचना के दौरान लोगों से पूछताछ की गई। जिस पर जानकारी मिली कि गांव का धनराजी यादव और आकाश यादव दुर्गा पंडाल के पास देर रात्रि तक घूम रहे थे। संदेह के आधार पर धनराजी यादव और आकाश यादव से चोरी गए डीजे बाक्स के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई। जिन्होंने चोरी की बात कबूल कर ली।

घर ले गए बक्से

दोनों आरोपियों ने एक-एक बाक्स अपने-अपने घर में रखना बताया। जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। चोरी किए गए दो डीजे बाक्स की कीमत 25600 रुपए बताई जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक के हैं सख्त निर्देश

पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव के सख्त निर्देश है कि नवरात्र पर्व पर लगातार पंडालों पर गश्ती की जाए, और यदि कोई चोरी की घटना सामने आती है तो शीघ्रता से जांच और कार्यवाही की जाए। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्याम कुमार मरावी, एसडीओपी सिवनी पारुल शर्मा द्वारा भी थाना प्रभारियों को सक्रियता बरतने को कहा जा रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button