भिंड पुलिस ने किया सशस्त्र पूजन: दशहरा पर्व पर सशस्त्र पूजन के बाद SP ने हवाई फायर किया फिर दी बलि

[ad_1]
भिंड43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एसपीभिंड
भिंड में विजयादशमी पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन में सशस्त्र पूजन कार्यक्रम विधि विधान से कराया गया। भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान समेत जिले के आला अफसरों ने सशस्त्र पूजन में हिस्सा लिया। इस दौरान वैदिक विधान से अस्त्र-सशस्त्रों को पूजन करते हुए हवन भी कराया गया। पूजन कार्यक्रम के पश्चात भिंड एसपी चौहान ने बंदूक से हवाई फायर किया इसके साथ ही कद्दू को तलबार से काटकर बलि परंपरा का निर्वाहन भी किया। ये सशस्त्र पूजन भिंड पुलिस मुख्यालय समेत जिलेभरे के सभी थानों में संपन्न कराया गया।
बुराई पर अच्छाई की जीता का पर्व के रूप में मनाए जाने की प्रेरणा देते हुए एसपी चौहान ने पुलिस जवानों समेत भिंड जिले वासियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही सुख समृद्धि की कामना की। पूजन कार्यक्रम के दौरान मौजूद पुलिस बल को संदेश देते हुए कहा कि सदियों से विजय दशमी पर्व मनाया जा रहा है। ये पर्व अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक का पर्व है। हम सभी धर्म के पक्ष की जीत दिलाने के कार्य करते है। पीड़ित के साथ न्याय हो। समाज में अच्छाई की जीत होती रहे।इसीसेवा भाव से हर पुलिस जवान मैदानमेंडाटारहताहै।
उन्होंनेजिलेवासियों को विजयादशमी की बधाई देते हुए सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना कि दशहरे पर शस्त्र पूजन करने का रिवाज काफी पुराना है ऐसे में हमेशा शस्त्रों के साथ रहने वाले पुलिस के जवान शस्त्र पूजन से कैसे पीछे रह सकते हैं ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो भी काम किया जाता हैं, उसमें विजय यानी सफलता मिलती है वर्षों से चली आ रही इस परंपरा का निर्वहन करते हुए शस्त्र पूजन में सर्वप्रथम पुलिस लाइन में रखे शस्त्रों का विधि विधान से पूजन किया गया। पश्चात पौराणिक परंपरा का निर्वहन करते हुए एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा तलवार से कद्दू के बकरे की बलि दी। जिसके बाद अधिकारियों द्वारा खुले प्रांगण में हवाई फायर किया गया।
Source link