थ्रेसर में फंसकर युवक की मौत: शिवपुरी में युवक कुछ दिनों पहले ही लाया था ट्रैक्टर-थ्रेसर, मर्ग कायम

[ad_1]

शिवपुरी40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र की भटनावर चौकी के ग्राम अतवई ग्राम में थ्रेसिंग करते वक्त एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया। हादसे में एक युवक मौत हुई है। जानकारी के अनुसार, अतवई निवासी लखपत यादव (43) अपने खेत पर सोयाबीन की फसल की थ्रेसिंग का काम करा रहा था। इसी दौरान थ्रेसर में सोयाबीन की फसल डालते लखपत का हाथ थ्रेसर की चपेट में आ गया।

थ्रेसर ने लथपथ के शरीर को खींच लिया। जब तक मौजूद लोगों ने थ्रेसर को बंद किया। तबतक लखपत की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। परिजनों ने लखपत के शव को थ्रेसर से जैसे तैसे बाहर निकाला। लखपत की मौत के बाद परिजनों और अतवई गांव में सोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार लखपत तीन दिन पहले नया ट्रैक्टर खरीद कर लाया था। एक रोज पूर्व नया थ्रेसर भी खरीदा था। परंतु थ्रेसर में फसकर लखपत की दर्दनाक मौत हो गई। भटनावर चौकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button