खिलचीपुर में निकाला अखाड़ा: युवाओं ने दिखाए करतब, तलवारबाजी और लाठी भांजने जैसे कई कार्यक्रम आयोजित हुए

[ad_1]

राजगढ़एक घंटा पहले

राजगढ़ के ख़िलचीपुर नगर में मंगलवार रात को श्रीबजरंग अखाड़ा समिति द्वारा दुर्गा नवमी के अवसर पर अखाड़ा निकाला गया। जिसमें युवाओं ने तलवार बाजी, लट्ठ बाजी सहित अन्य हैरान करने वाले करतब दिखाएं। बजरंग समिति द्वारा सालों से नवमी पर खिलचीपुर के खाण्डी बावड़ी वीर हनुमान मंदिर से यहां बजरंग अखाड़ा निकलता है। जिससे देखने के लिए लोगो की भीड़ लगी रहती है।

कहीं सालों से चली आ रही प्रथा के अनुसार दशहरे के एक दिन पहले नवमी पर ख़िलचीपुर कस्बे में बजरंग अखाड़ा निकाला जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में युवा हिस्सा लेते हैं। अखाड़ा खाण्डी बाबड़ी वीर हनुमान मंदिर से प्रारंभ होता है। जो बस स्टैंड, पुराने नगर परिषद मार्ग से होता हुआ, तोपखाना गेट, सुभाष चौक, पटवा बाजार होता हुआ देर रात 3 बजे तक निकलता है। जिसमें जगह-जगह चौराहे पर बजरंग समिति के युवाओं द्वारा तलवार बाजी, लट्ठबाजी सहित कहीं करतब दिखाए। इस दौरान सुरक्षा के हिसाब से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी जगह जगह तैनात रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button