तेज रफ्तार ट्रेन से कटा बुजुर्ग, VIDEO: हरदा में फाटक बंद होने पर भी पार कर रहा था ट्रैक, रौंदते हुए निकली ट्रेन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • The Incident Of Khirkiya Station In Harda, The Rail Line Was Crossing Even After The Gate Was Closed

हरदा5 घंटे पहले

हरदा के खिरकिया में रेलवे ट्रैक पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मंगला एक्सप्रेस के आने की वजह से रेलवे फाटक बंद थे। इसी दौरान शख्स बिना देखे ट्रैक पार करने लगा, तभी तेज रफ्तार से आई ट्रेन उसे रौंदते हुए निकल गई। हादसे के बाद मृतक के शव के टुकड़े काफी दूर तक बिखर गए। घटना सोमवार रात की है। जिसका वीडियो मंगलवार को सामने आया।

सोमवार रात करीब 8 बजे के बीच हजरत निजामुद्दीन से चलकर एर्नाकुलम जंक्शन की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 12618 मंगला एक्सप्रेस के आने का संकेत मिलने पर रेलवे गेट बंद था। तभी खिरकिया के राजीव नगर में रहने वाला आत्माराम (52 वर्ष) पिता मांगीलाल भी बंद गेट से निकलने लगा। इस बीच तेज गति से निकल रही मंगला एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

अकेला रहता था मृतक
एसआई रूप सिंह धाकड़ ने बताया कि मृतक आत्माराम अपनी बहन और बहनोई के मकान के पास अलग रहता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। वह हाथ ठेला चलाकर गुजर बसर करता था। सोमवार की रात 7:58 बजे की यह घटना है। मंगला एक्सप्रेस(12618) के लोको पायलट ने रेलवे स्टेशन मास्टर को ट्रेन से एक व्यक्ति के टकराने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची। उस शख्स के शव के टुकड़े-टुकड़े होकर दूर तक बिखर गए थे। नगरपालिका के कर्मचारियों की मदद से उसके अंगों को समेटा गया। मृतक के जीजा मोती कृषि उपज मंडी खिरकिया में हम्माली का कार्य करते हैं।

बुजुर्ग शख्स रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान मंगला एक्सप्रेस की चपेट में आ गया।

बुजुर्ग शख्स रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान मंगला एक्सप्रेस की चपेट में आ गया।

2017 में मुख्यमंत्री ने की थी ओवरब्रिज की घोषणा
6 सितंबर 2017 को जन आशीर्वाद यात्रा लेकर हरदा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खिरकिया रेलवे फाटक पर अपना काफिला रोकना पड़ा था। वे लगभग 37 मिनट तक फाटक खुलने की प्रतीक्षा करते रहे। उसके बाद जनसभा में उन्होंने खिरकिया नगर के बीचों–बीच स्थित रेलवे फाटक की जगह ओवरब्रिज बनवाने की घोषणा की थी।

सरकार और प्रशासन की लापरवाही
किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष केदरा सिरोही ने कहा कि सरकार और प्रशासन की लापरवाही के चलते एक बुजुर्ग को जान गंवानी पड़ी। कांग्रेस पार्टी खिरकिया रेलवे फाटक की जगह पर ओवरब्रिज की मांग करती आई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button