बालाघाट में बदला मौसम का मिजाज: दिनभर छाए रहे बादल, रुक-रुक कर हुई बारिश, किसानों की उम्मीदों पर बिन मौसम बरसात ने फेरा पानी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Balaghat
- Clouds Prevailed Throughout The Day, Intermittent Rain, Unseasonal Rain Turned Water On Farmers’ Hopes
बालाघाट9 घंटे पहले
मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को मध्यप्रदेश में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई थी, सुबह बादल छाए रहे और शाम होते ही बारिश शुरू हो गई। जिसके चलते शहर का वातावरण पूरी तरह से बदल गया।
बता दें कि नवरात्रि का आज नौवां दिन है और इस दिन बड़ी संख्या में समितियों की ओर से हवन पूजन व भंडारे का भी आयोजन किया गया। साथ ही कलश विसर्जन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम में आए बदलाव के चलते एक बार फिर किसानों को चिंता होने लगी है।
किसानों ने कहा कि हल्की प्रजाति की धान पक कर कटाई के लिए तैयार हो चुकी है और बारिश की वजह से फसल को नुकसान होने की संभावना है। विभागीय तौर पर जानकारी के अनुसार इस खरीफ सीजन में जिले में 2 लाख 70 हजार हेक्टेयर में धान फसल लगाई गई थी।
जिसमें से करीब 1 लाख हेक्टेयर की हल्की प्रजाति की धान कटाई के लिए तैयार हो चुकी है। किसानों की ओर से दशहरा के बाद फसल की कटाई कर गहाई का काम शुरू किया जाना था, लेकिन मौसम किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर रहा है।
उल्लेखनीय है कि यदि समय रहते मौसम साफ नहीं हुआ तो खेतों में पक कर तैयार धान फसल के बीजों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। जिससे किसानों को उपज का वाजिब दाम नहीं मिल पाएगा।
Source link