बाण लगने पहले गिरा मेघनाथ: 35 फीट का मेघनाथ के पुतले को खड़े करते समय टूटी रस्सी, बड़ी दुर्घटना टली

[ad_1]
नर्मदापुरम5 घंटे पहले
पुतला को खड़े करते समय रस्सी टूट गई।
नर्मदापुरम में दशहरा मैदान पर मंगलवार को 35 फीट के मेघनाथ के पुतला दहन से पहले बड़ा हादसा टल गया। पुतला खड़े करते समय अचानक रस्सी टूटने से जमीन पर गिर गया। पुतला खड़ा कर रहे व्यक्ति बाल-बालबचे। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।
दशहरा मैदान पर रामलीला समिति द्वारा रामलीला के मंचन किया जा रहा। इसी कड़ी में दशहरा मैदान पर मंगलवार को मेघनाथ के पुतला दहन का हुआ।

इस वर्ष मेघनाथ की हाइट 30 फीट से बढ़ाकर 35 फीट रखी गई थी। पुतला खड़े करते समय रस्सी टूट गई। जिससे पुतला करीब 7 फीट ऊंचाई से जमीन पर आ गिरा। जिसे खड़े करते वक्त रस्सी टूटने से एक बड़ा हादसा। पुतला गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us