बेतवा तट पर उमड़ा माता के भक्तों का सैलाब: हजारों की संख्या में पहुंचे जवारा विसर्जन करने

[ad_1]

विदिशा3 घंटे पहले

नवरात्र के प्रारंभ से आठ दिनों तक जवारो की सेवा करने के बाद भक्तों ने जवारा का विसर्जन किया। ऐसी परंपरा है कि घरो में या किसी स्थान पर गेहू के दानो का बो कर लोग नौ दिन उनकी पूजना अर्चना करते है जिनके सिर पर देवी आती है वह इस आरधना को अपने नियमनुसार और विधि में बंधकर कर करते है। नौ दिन तक देवी को जवारो के रूप में पूजने के वाद नौवी पर विर्सजन के लिए अलग अलग क्षेत्रो से चल समारोह निकाला जाता है। भक्त हाथो में ध्वज पताका तथा जवारा लेकर चलते है।

गाजे बाजे और भक्ति के गीतो पर सैकडो श्रद्धालु जवारो के साथ शहर के मुख्य मार्गो से निकलकर बेतवा तट पहुॅचते है जहा आरती के वाद जवारो का विर्सजन किया जाता है इसके साथ ही जिन घरो में मा दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है उन्हें भी विर्सजन किया जाता है। जवारो का विर्सजन देर शाम को शुरू हुआ यह सिलसिला देर रात तक चला। प्रशासन द्वारा बेतवा तट पर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी बेतवा तट पर होमगार्ड के जवान तैनात किये गये वह जवारा विर्सजन के दौरान सतत निगाहे रखे हुए थे और लोगो को नदी के उतरने से मना करते देखे गए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button