सागर में किसानों के काम की खबर: किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराने प्रशासन ने शुरू किए 14 नए केंद्र, नकद खाद ले सकेंगे किसान

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Administration Started 14 New Centers To Provide Urea Fertilizers To Farmers, Farmers Will Be Able To Take Cash Fertilizers

सागर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar

प्रतिकात्मक फोटो।

सागर जिले में किसानों को डीएपी, यूरिया खाद की उपलब्धता आसानी से और जल्द कराने के लिए प्रशासन ने जिले में 14 नए खाद और उर्वरक वितरण केंद्र शुरू किए हैं। इन केंद्रों से किसान नकद में यूरिया खरीद सकेंगे। जिला विपणन अधिकारी राखी रघुवंशी ने बताया कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए और उनको तत्काल उर्वरक खाद, यूरिया मिल सके इसके लिए जिले में 14 नए खाद यूरिया केंद्र अधिकृत किए गए हैं। यह सुविधा केंद्र शुरू किए जा रहे हैं। सभी 14 नए उर्वरक केंद्रों पर शनिवार से खाद यूरिया उपलब्ध हो सकेगा। किसान उक्त केंद्रों से नकद राशि देकर यूरिया खाद की खरीदी कर सकेंगे।

केंद्रों की सूची।

केंद्रों की सूची।

यहां खोली गई हैं खाद की नई दुकानें
जिले में किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए रुसल्ला, जिला विपणन सहकारी समिति खुरई, बीना इटावा, जगथर, शाहगढ़, केसली, चरगुवां, बीना बारहा, रहली, रीछई, जिला विपणन सहकारी समिति राहतगढ़, कपूरिया, रजौआ, जिला विपणन समिति सागर में केंद्र खोले गए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button