परिवहन विभाग में अफसरों के तबादले: RTO मनोज तेनगुरिया काे छिंदवाड़ा भेजा, जानिए… किन-किनके हुए तबादले

[ad_1]

नर्मदापुरम4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आदेश। - Dainik Bhaskar

आदेश।

परिवहन विभाग में मंगलवार को अफसरों के तबादले हुए। शाम के 10 अफसरों के तबादले की सूची जारी हुई। नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा समेत अन्य जिले के एआरटीओ, जिला परिवहन अधिकारियों के तबादले हुए। नर्मदापुरम के आरटीओ मनोज तेनगुरिया को छिंदवाड़ा भेजा गया। छिंदवाड़ा की अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान को नर्मदापुरम भेजा है। निशा चौहान नर्मदापुरम के अलावा हरदा जिले की भी प्रभारी रहेंगी। बैतूल से जिला परिवहन अधिकारी रंजना कुशवाह काे भोपाल सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बनाया गया है। मनोज तेनगुरिया नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले में 19 जुलाई 2017 से आरटीओ अधिकारी है। वे अभी तक में सबसे अधिक समय तक रहने वाले आरटीओ अधिकारी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button