महाकाल लोक का 11 को शुभारंभ: खरगोन के घाट और मंदिर सजेंगे; निमाड़ के प्रत्येक गांव के अध्यक्ष, पार्षद, सरपंच, तड़वी, पटेल और पुजारा भी पहुंचेंगे कार्यक्रम में

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khargone
- The Ghats And Temples Of Khargone Will Be Decorated, The President, Councilor, Sarpanch, Tadvi, Patel And Pujara Of Each Village Of Nimar Will Also Reach The Program.
खरगोनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल लोक का शुभारंभ करेंगे। इस दिन प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों में भी आयोजन होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से जिलों में होने वाली तैयारियों के बारे में निर्देशित किया।
11 अक्टूबर को उज्जैन में मालवा-निमाड़ के प्रत्येक गांव के अध्यक्ष, पार्षद, सरपंच, तड़वी, पटेल और पुजारा भी पहुचेंगे। इस दिन गांवों के मंदिरों में आयोजन के साथ भजन गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी होंगे। साथ ही सुबह से प्रभात रैलियां भी निकाली जाएगी।
इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अपर कलेक्टर जेएस बघेल और डिप्टी कलेक्टर ओमनारायण सिंह को तैयारियों को लेकर निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि बड़वाह के नावघाटखेड़ी, मंडलेश्वर के घाट, नावातोड़ी और महेश्वर के घाटों तथा जिले के प्रमुख मंदिरों को संजाया जाए। मंदिरों की सजावट के लिए अभी मंदिरों का चयन किया जाएगा।
Source link