रायसेन में 2 दिन से नहीं हुई पानी सप्लाई: नपा बोला- पंप हाउस पर लगी मोटर की वाइंडिंग जली, रहवासी बोले- हर त्योहारों पर ऐसा होता है

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • Napa Said The Winding Of The Motor At The Pump House Was Burnt, The Residents Said This Happens On Every Festival

रायसेन26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रायसेन शहर में नवरात्रों के पहले दिन और अष्टमी नवमी पर शहर में जल सप्लाई नहीं हो पाई। जिस कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, नगरपालिका के खिलाफ नाराजगी भी जताई। यह ऐसा पहला मामला नहीं है, जब भी कोई धार्मिक आयोजन या कोई त्योहार होता है, तब-तब नगर पालिका के हलाली पर लगे प्लांट में कुछ ना कुछ गड़बड़ी हो जाती है। जिससे शहर में 2 से 3 दिन सहित पूरे सप्ताह भर पानी की सप्लाई नहीं हो पाती है।

रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ हलाली के पंप हाउस की मोटरों ने लोड लेना बंद कर दिया। जिससे उन्हें बंद कर दिया था। मोटरों के बंद होने से शहर के फिल्टर प्लांट में हलाली से पानी नहीं पहुंच पाया। जिस कारण सोमवार और मंगलवार को शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। वहीं लोगों का कहना है कि नवरात्रों में अधिक पानी की आवश्यकता पड़ती है। नगरपालिका द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देती। हालांकि, नगर पालिका द्वारा व्यवस्था बनाने के लिए नगर में लगे पुराने ट्यूबवेल चालू कर कुछ वार्डों में पानी पहुंचाया गया था। पर वह ना के बराबर था।

संबंध में नगरपालिका के जल प्रभारी अभिषेक मालवीय का कहना है कि अभी शहर में 2 दिन और हलाली से पानी सप्लाई नहीं हो पाएगी। वैकल्पिक व्यवस्था के दौरान एक दिन छोड़कर शहर में सप्लाई की जाएगी। पंप हाउस पर लगी मोटर की वाइडिंग जलने से मोटरों को रिपेयर करने के लिए भोपाल भेजा है। अभी सुधारने में 2 दिन का समय और लगेगा, जिस कारण हलाली से पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button