नवरात्र नवमी: जिलेभर में कन्या भोज आयोजित, शहर में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर भंडारे हुए, देर शाम से शुरू होगा देवी प्रतिमा विसर्जन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • Kanya Bhoj Organized Across The District, Bhandaras Were Held At More Than A Dozen Places In The City, Goddess Idol Immersion Will Start From Late Evening

बुरहानपुर (म.प्र.)6 मिनट पहले

शारदीय नवरात्र पर्व पर उत्साह का माहौल है। दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण त्योहारों पर उत्साह नजर नहीं आ रहा था, लेकिन इस बार दोगुना उत्साह है। जगह जगह घटस्थापना की गई है तो वहीं प्रतिदिन गरबे, माता पंडालों में पूजा अर्चना का दौर चल रहा है। इसके अलावा नवमी पर जिलेभर में कन्या भोज किया गया।

वहीं शहर में करीब दर्जनभर अधिक स्थानों पर कन्या पूजन और भंडारे आयोजित किए गए तथा कन्याओं का पूजन किया गया। शहर में शनवारा, फव्वारा चौक, गांधी चौक, बुधवारा, कसेरा बाजार, मालीवाड़ा, आलमगंज, सिंधीपुरा, लालबाग सहित अन्य क्षेत्रों में दो साल बाद भंडारे हुए जिसमें काफी संख्या में लोग पहुंचे।

नौ दिनों तक रहा उत्साह का माहौल

शहर में नौ दिनों तक उत्साह का माहौल रहा। देवी प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार शाम से शुरू होगा। छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन ताप्ती नदी के राजघाट के जैनाबाद पुल के पास होगा जबकि बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन हतनूर पुल से होगा।

सभी प्रतिमाएं शहर से कमल चौक, गांधी चौक, फव्वारा चौक, बाई साहब की हवेली, पांडुमल चौराहा तक जाएगी। इस बीच छोटी प्रतिमाएं फव्वारा चौक और बाई साहब की हवेली से से राजघाट की ओर विसर्जन के लिए निकलेगी। बड़ी प्रतिमाएं पांडुमल चौराहा से राजपुरा रोड होते हुए हतनूर की ओर जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button