उच्च शिक्षा विभाग: विद्यार्थियों की बायोमैट्रिक्स हाजिरी 1 से शुरू होना थी, लेकिन अभी लगाईं जा रहीं मशीनें

[ad_1]
ग्वालियर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में मशीनें खरीदने की प्रक्रिया आधी-अधूरी ही हुई।
उच्च शिक्षा विभाग ने 1 अक्टूबर से विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारियों की बायोमेट्रिक्स हाजिरी शुरू कराने के निर्देश जारी किए थे लेकिन यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में मशीनों की खरीदारी की आधी-अधूरी प्रक्रिया शुरू हो पाई है, सोमवार तक सिर्फ केआरजी कॉलेज में ही कुछ मशीनों से विद्यार्थियों की हाजिरी लगाने का काम शुरू किया गया था। जीवाजी यूनिवर्सिटी और अन्य कॉलेजों में विद्यार्थियों की बायोमैट्रिक्स अटेंडेंस शुरू नहीं हो पाई।
अभी किस संस्थान में क्या स्थिति
- साइंस कॉलेज: साइंस कॉलेज में सोमवार तक सिर्फ 2 मशीनें ही आई थीं, इनके इंस्टॉलेशन का काम चल रहा है। अभी बायोमैट्रिक्स मशीन से अभी हाजिरी शुरू नहीं की गई है। 4 मशीनें और कॉलेज में लगाए जाने की मंगाई जा रही हैं। प्राचार्य प्रो. बीपी सिंह जादौन का कहना है कि 2 मशीनें आई हैं और उनमें डेटा फीड करवाया जा रहा है जल्द ही बायोमेट्रिक्स हाजिरी शुरू करा दी जाएगी।
- एमएमलबी में 6 मशीनें आईं हाजिरी शुरू नहीं हुई : एमएलबी कॉलेज में कुल 12 बायोमैट्रिक्स मशीनें लगाई जाना हैं लेकिन अभी सिर्फ 6 मशीनें आई हैं इनमें डेटा फीडिंग का काम चल रहा है। सोमवार तक विद्यार्थियों की बायोमैट्रिक्स हाजिरी लगाए जाने का काम शुरू नहीं हो पाया। प्राचार्य प्रो. केएस राठौर का कहना है कि जल्द ही बायोमैट्रिक्स हाजिरी शुरू कर दी जाएगी।
- भगवत सहाय कॉलेज, अभी मशीनें ही नहीं आईं : भगवत सहाय कॉलेज में अभी बायोमैट्रिक्स मशीनें ही नहीं आई हैं। प्रभारी प्राचार्य डॉ. गिरीश शर्मा का इस संबंध में कहना है कि उनकी नियुक्ति कुछ दिन पहले हुई है, दो दिन पहले ही आहरण संवितरण अधिकार मिला है इसलिए मशीन खरीदने का ऑर्डर नहीं हुआ। कॉलेज में 6 बायोमैट्रिक्स मशीन लगाई जाएंगी, अगले दस दिन में बायोमैट्रिक्स से हाजिरी शुरू करवा दी जाएगी।
- जीवाजी यूनिवर्सिटी: जेयू में 15 बायोमैट्रिक्स मशीनें लगाया जाना प्रस्तावित किया गया है लेकिन सोमवार शाम तक सिर्फ 5 मशीनें ही लगाई गई थीं, वह भी प्रशासनिक भवन में। अन्य अध्ययनशालाओं में मशीनें नहीं लगाई गईं। प्रशासनिक भवन में लगाई गई मशीनों में कर्मचारियों का डेटा बेस फीड किया जा रहा है, लेकिन विद्यार्थियों की हाजिरी के लिए अभी यह प्रक्रिया शुरू ही नहीं की गई है।
- केआरजी कॉलेज: अंचल के छात्राओं के सबसे बड़े कॉलेज केआरजी में बायोमैट्रिक्स मशीनें लग गई हैं, इनमें से कुछ मशीनों पर छात्राओं ने हाजिरी लगाना शुरू कर दी है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एमआर कौशल का कहना है कि कॉलेज में 20 बायोमैट्रिक्स लगाई गई हैं। इनमें कुछ मशीनों ने काम करना भी शुरू कर दिया है, छात्राएं इन पर हाजिरी लगा रही हैं।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us