शिव सेवा संकल्प पदयात्रा: चुरहट विधायक कर रहे शिव मंदिरों के दर्शन, लोगों की समस्याएं भी जानने का कर रहे प्रयास

[ad_1]
सीधी9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सीधी जिले के चुरहट क्षेत्र से विधायक व भाजपा प्रदेश महामंत्री सरदिंदु तिवारी ने शिव सेवा संकल्प पदयात्रा शुरू की है। शिव सेवा संकल्प पदयात्रा में उन्होंने न केवल शिव मंदिरों का दर्शन कर रहे हैं, बल्कि लोगों की समस्याएं भी जानने का प्रयास कर रहे हैं।
शिव सेवा संकल्प यात्रा में आज हनुमानगढ़ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय व सरदिंदु तिवारी के बाबा स्वर्गीय चन्द्र प्रताप तिवारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद पदयात्रा प्रारंभ की व हनुमानगढ़ में आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया है। इसी दौरान उन्होंने गांव हनुमानगढ़ में पहुंचकर जनता चौपाल से लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी।
70 लोगों की समस्याओं का मौके पर किया हल
चुरहट विधायक सरदिंदु तिवारी ने मौके पर ही करीब सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनी, जिनमें 70 लोगों की समस्याओं का तुरंत हल भी किया। पूरी यात्रा के दौरान प्रशासनिक अमला भी साथ रहा है। तहसीलदार रामपुर नैकिन शिव शंकर शुक्ला, तहसीलदार चुरहट अमृता सुमन, एसडीएम चुरहट सहित विभाग के बड़े अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे हैं।

Source link