भोपाल से पूजा स्पेशल ट्रेन की सौगात: रानी कमलापति से होकर जाएगी दादर से बलिया के बीच स्पेशल ट्रेन; दो अन्य ट्रेन भी

[ad_1]
भोपाल7 घंटे पहले
भोपाल से होकर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। दुर्गापूजा, दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए दादर-बलिया-दादर के बीच में त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही दादर-गोरखपुर-दादर के मध्य सप्ताह में चार दिन स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह भोपाल मंडल के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
यह ट्रेन चलेंगी
- गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक (13 ट्रिप) प्रति सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दादर स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे
- गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 2 नवंबर तक (13 ट्रिप) प्रति बुधवार, शुक्रवार, रविवार को बलिया स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे
गाड़ी के हाल्ट : कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ एवं रसड़ा स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक (18 ट्रिप) सप्ताह में चार दिन प्रति मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को दादर स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे
- गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से 1 नवंबर तक (18 ट्रिप) सप्ताह में चार दिन प्रति सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से दोपहर 2.25 बजे
गाड़ी के हाल्ट: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो, महोबा, बाँदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी।
Source link