RTI के तहत मूंग खरीदी केंद्र का निरीक्षण: वीडियो ग्राफी कर बनाया पंचनामा, RTI कार्यकर्ता रमाकांत कौरव ने निरीक्षण का किया था आवेदन

[ad_1]
नरसिंहपुर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत करेली स्थित वेयरहाउस में बने ग्रीष्मकालन मूंग उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया गया। सूचना के अधिकार अधिनियम की धारा 2 (जे) (1) के तहत हुए आधिकारिक निरीक्षण की वीडियो ग्राफी भी हुई, साथ ही मौके पर पाई गई स्थिति का पंचनामा भी बनाया गया। इस आधिकारिक निरीक्षण के लिए RTI एक्ट के तहत जिले के कृषि विभाग की ओर से अनुमति प्रदान की गई थी।
बता दें कि करेली निवासी आरटीआई कार्यकर्ता रमाकांत कौरव की ओर से दिनांक 24 अगस्त 2022 को RTI एक्ट की धारा 2 (जे)(1) के तहत मूंग उपार्जन केंद्रों के आधिकारिक निरीक्षण कराए जाने के लिए लोक सूचना अधिकारी कार्यालय कलेक्टर जिला नरसिंहपुर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
आवेदन कृषि विभाग से संबंधित होने के कारण कार्यालय कलेक्टर ने RTI एक्ट की धारा 6(3) के तहत आवेदन को कार्यालय उप संचालक कृषि विभाग को अंतरित कर दिया। आवेदन में तौल कांटा का, खरीदी जा चुकी मूंग के लिए किसानों को जारी की गई खरीदी पावती का, खरीदी जा चुकी मूंग की कुछ बोरियों के वजन व गुणवत्ता का, खरीदी जा चुकी मूंग की बोरियों में लगाए जाने वाले टैग का, खरीदी जा चुकी मूंग की मात्रा का व मूंग लाने वाले किसानों के लिए केंद्र पर पानी, बैठक, छाया सहित अन्य की व्यवस्था का निरीक्षण कराए जाने की मांग की गई थी।

जिस पर लोकसूचना अधिकारी कार्यालय उपसंचालक कृषि विभाग की ओर से दिनांक 29 सितंबर 2022 को आवेदक को पत्र जारी कर निरीक्षण कराए जाने की अनुमति प्रदान की गई। जिसके तहत सहकारी विपणन संस्था मर्या. करेली के खरीदी केंद्र करेली बस्ती स्थित शासकीय वेयरहाउस 3C में निरीक्षण किया गया।
आवेदक की ओर से चुने गए व्यक्तियों व आमजन की उपस्थिति में हुआ निरीक्षण
आवेदक रमाकांत कौरव द्वारा चुने गए, विवेक खासकलम, अमित श्रीवास्तव, राहुल रघुवंशी, वैभव नेमा, आकाश कौरव की उपस्थिति में निरीक्षण हुआ जिसमें सोसायटी प्रबंधक प्रदीप दुबे, कम्प्यूटर ऑपरेटर विक्रांत सोनी, वेयरहाउस कर्मी लोकेंद्र विश्वकर्मा, जय कुमार ठाकुर व सर्वेयर कृष्णपाल राजपूत की ओर से निरीक्षण कराया गया।
निरीक्षण में खरीदी गई मूंग की कुल 6 बोरियों की तौल कराई गई जिनके वजन क्रमशः 50.750, 50.650, 50.550, 51.050, 51.100, 51.300 किलोग्राम आया। सर्वेयर की ओर से खरीदी गई मूंग की गुणवत्ता की जांच गई, जिसमें नमी 9%, क्षतिग्रस्त दाने व दाल 1.5%, विजातीय तत्व 0.2% व बदरंग दाने 1.5% पाए गए।
दिनांक 30 सितंबर तक कुल 690 किसानों से 10401.50 क्विंटल मूंग की खरीदी होना बताया गया। निरीक्षण में मूंग की करीब 40 बोरी में किसान संबंधी जानकारी वाले टैग का लगा होना नहीं पाया गया। निरीक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए आरटीआई कार्यकर्ता रमाकांत कौरव ने बताया कि उनका उद्देश्य आमजन को सूचना के अधिकार अधिनियम के प्रति जागरूक करना है।
Source link