वेतन भुगतान में कटोत्रे से शिक्षकों में आक्रोश: झिरन्या के 171 शिक्षकों का वेतन काटा, कहा – सार्थक ऐप से अटेंडेंस में विसंगतियां

[ad_1]

खरगोन6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खरगोन जिले के झिरन्या विकासखंड में सार्थक ऐप से उपस्थिति में विसंगतियों के चलते 171 शिक्षकों का वेतन कटोत्रा किया गया। जिसके कारण ब्लॉक के शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

सोमवार को राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव, प्रभुराम मालवीया, मोहन ठाकुर, घनश्याम पटेल, जितेंद्र सोहनी,भगवान सिंह तंवर,संतोष पगारे ने शिक्षा अधिकारी डीआर अंब से मिलकर वेतन भुगतान में की गई विसंगतियों को लेकर अवगत कराया गया।

शिक्षकों की मांग है कि जिन साथियों का वेतन गलत ढंग से काट दिया गया है। उनका वेतन अविलंब जमा किया जाए, साथ ही शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि का एरियर, एचआरए एरियर और अंतर राशि एरियर भुगतान कराने की मांग की गई।

ऐप से उपस्थिति ले लेकिन उससे वेतन भुगतान जिले की भौगलिक, प्रशासनिक और तकनीकी दृष्टि से व्यवहारिक नहीं है। सोमवार को मप्र शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने सार्थक एप की उपस्थिति के आधार पर वेतन आहरण करने के निर्देश को अव्यवहारिक बताया और ऐप के अनुसार अनुपस्थिति माने गए झिरन्या के 150 शिक्षकों को काटा गया। वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर जिलाधीश खरगोन के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर जीएस बघेल को सौपा। संघ के जिलाध्यक्ष रमेशचन्द्र पाटीदार, कोषाध्यक्ष नरेंद्र चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर राठौड़ ने एडीएम को बताया कि जिले में भौगोलिक, तकनीकी और प्रशासनिक दृष्टि से एप से उपस्थिति व्यवहारिक नही है। यहां की हर स्कूल में नेटवर्क नहीं है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button