कनेरीगढ़ में विराजीं माता रानी: 200 फीट ऊंचे पहाड़ पर जाकर भक्त ले रहे आशीर्वाद, कई वर्षों से रखी जा रही प्रतिमा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Anuppur
  • Devotees Are Taking Blessings By Going To A 200 Feet High Mountain, The Statue Being Kept For Many Years

अनूपपुर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जमुडी के डिडवापानी गांव में 200 फीट के लगभग ऊंचाई वाली कनेरीगढ़ पहाड़ी में ग्रामीण मां जगदंबा, दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा कर रहे हैं। यहां पर लोग कई वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा रख रहे हैं।

कनेरीगढ़ पहाड़ पुरा तात्विक महत्व का स्थल है, जहां पर कल्चुरी कालीन मंदिर के अवशेष और पहाड़ के ऊपर स्थित सात एकड़ के मैदान में लाख, कांच की चूड़ियां, मिट्टी के बर्तन, खिलौने और मानव सभ्यता के रहने के साक्ष्य मिलते हैं ।

यह लोग कर रहे सहयोग
आसपास के ग्रामीणों का यह देवस्थल भी है, जहां प्रतिवर्ष 1 जनवरी को मेले का भी आयोजन किया जाता है। कनेरीगढ़ दुर्गा उत्सव समिति में सूरज सिंह, प्रेम नारायण सिंह, समयलाल सिंह, चमरू सिंह के साथ जिला मुख्यालय अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल के साथ रमेश मार्को, हीरालाल, लल्लूलाल, सीताराम मिश्रा, संतोष पटेल और दूसरे लोग सहयोग कर रहे हैं।

कनेरीगढ पहुंच कर ले रहे माता का आशीर्वाद
माता रानी की स्थापना के बाद से नियमित पूजा अर्चना, रामायण, भजन, कन्या भोजन और भंडारा का आयोजन किया है। इस दौरान डिडवापानी गांव के साथ आसपास के ग्रामीणों, भक्त कनेरीगढ पहुंच कर माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button