ग्राम पंचायत देवरा के ग्रामीणों ने किया चक्का जाम: कहा- सड़क नाली में बदली, रोज हो रही दुर्घटना; अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद खुला जाम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dindori
- Said The Road Turned Into A Drain, Accidents Happening Daily; Open Jam After Written Assurance From Officials
डिंडौरीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सोमवार को जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम पंचायत देवरा के ग्रामीणों और व्यापारियों ने सड़क जाम कर दिया। उन्होंने अपनी सड़क और नाली की समस्या को लेकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर जनप्रतिनिधि पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने जब लिखित आश्वासन दिया, तब जाम खुल सका।
देवरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों और व्यापारियों ने चक्काजाम किए जाने की सूचना प्रशासन को मिली। जिसके बाद धरना स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते, उपाध्यक्ष , तहसीलदार गोविंद राम सलामे, एस.डी.ओ.पी आकांक्षा उपाध्याय, पीडब्ल्यू डी विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर एस.एस ठाकुर, सिटी कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र सिंह, यातायात थाना प्रभारी राहुल तिवारी सहित पुलिस स्टाफ पहुंचे।
लिखित आश्वासन के बाद हटा जाम
धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि डिंडौरी शहर को जोड़ने वाली सड़क नाली में बदल गई है। यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों के घरों का पानी सड़क में बह रहा है। सड़क पीडब्ल्यू विभाग के अधीन हैं, लेकिन सड़क निर्माण नहीं कराया जा रहा है। पीडब्ल्यू डी विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर एस.एस ठाकुर ने लिखित आश्वासन दिया कि कल से सड़क का निर्माण कार्य करवाया जाएगा, इसके बाद ग्रामीण माने और सड़क जाम खुल सका।
सीधे नर्मदा में मिल रहा घरों का गंदा पानी
धरना प्रदर्शन कर रहे डिम्पल दीक्षित ने बताया कि घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क से होते हुए नर्मदा नदी में मिल रहा है। नर्मदा आस्था का केंद्र है। सड़क और नाली का निर्माण करवा कर गंदे पानी को दूसरी जगह मोड़ना चाहिए।

Source link