दमोह में युवक को तलवार-चाकू मारे, शरीर पर 45 घाव: घायल की बहन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- पहले भी हो चुका है विवाद

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Damoh
  • The Sister Of The Injured Made Serious Allegations And Said – There Has Been A Dispute Earlier Too

दमोह20 मिनट पहले

दमोह में रविवार रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए। आरोपियों ने तलवार और चाकुओं से हमला कर दिया। घायल के शरीर में करीब 45 घाव आए हैं। हमले में घायल ने आरोपियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जामा मस्जिद के पास रहने वाले घायल शेख असलम की बहन सोना खान ने बताया कि सोमवार रात हम सभी लोग देवी दर्शन के लिए बाजार गए थे। मेरा भाई असलम घर में अकेला था। तभी आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। तलवार चाकू से करीब 45 घाव उसके शरीर पर मारे। मेरा भाई गंभीर रूप से घायल है। कुछ दिनों पहले भी मौलवी के बेटों से उसके भाई का विवाद हुआ था। इसी के साथ सोना ने मौलवी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

कोतवाली पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घायल का इलाज शुरू कराया। कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर आलोक तिरपुड़े ने कहा कि घायल के बयान लिए जा रहे हैं। इसके अलावा परिजनों के बयान लिए जाएंगे। उसके बाद बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button