नवरात्रि में गरबा की धूम: रीवा पुलिस लाइन में डांडिया रास का हुआ आयोजन, पुलिस परिवार भक्ति गीतों में थिरकते नजर आए

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Dandiya Raas Was Organized In Rewa Police Line, Police Families Were Seen Dancing In Devotional Songs

रीवा6 घंटे पहले

नवरात्रि पर्व में चौतरफा गरबा की धूम चल रही है। ऐसे में पीएचक्यू के आदेश पर रीवा पुलिस लाइन में पहली बार डांडिया रास का आयोजन किया गया। बताया गया कि पुलिस के आला-अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने परिवार जनों के साथ भक्ति गीतों में थिरकते नजर आए है।

डांडिया रास में महिलाएं और युवतियां गुजराती अंदाज के लहंगों में सजने सवरने के बाद पुलिस लाइन पहुंची थी। वे शाम को ही बुटीक संचालकों और फैशन डिजाइनरों से संपर्क कर मनपसंद लहंगे ली। फिर पार्लर में मेकअप कराने के बाद कृष्ण और राधा बनकर गरबे में धूम मचाई है।

गरबा के दौरान कलेक्टर मनोज कुमार पुष्प, एसपी नवनीत भसीन, निगमायुक्त मृणाल मीणा, जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े, एएसपी अनिल सोनकर, रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान, सूबेदार दिलीप तिवारी, अमित विश्वकर्मा, अंजली गुप्ता सहित पुलिस परिवार सम्मलित हुआ।

विजेताओं को मिला पुरस्कार
डांडिया रास में मनमोहक प्रस्तुतियां देने वाले प्रतिभागियों को कलेक्टर और एसपी द्वारा पुरस्कार किया गया। एसपी ने संबोधित करते हुए कहा है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा नवरात्र पर्व में एक अच्छी शुरूआत की गई है। वह भी गरबा के रूप में। हम सबको अपने परिवार के साथ मनोरंजन करना चाहिए। साथ ही अपनी संस्कृति और विरासत की रक्षा करना है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button