हिर्री में करंट बिछाकर हुआ था बाघ का शिकार: STF की टीम 3 शिकारियों को किया गिरफ्तार, हिर्री में बिछाए गए करंट से हुई थी बाघ की मौत, नही मिला पंजा काटने वाला आरोपी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • STF Team Arrested 3 Poachers, The Current Laid In Hirri Was The Death Of The Tiger, The Accused Who Cut The Paw Was Not Found

छिंदवाड़ा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पेंच नेशनल पार्क के कोनापिंडरई बीट में पेंच नदी में मिले बाघ की लाश को लेकर अब शिकार के परते खुलने लगी है। बताया जाता है कि बाघ का शिकार छिंदवाड़ा के चौरई रेंज के जंगलो में किया गया था जबकि अपने गुनाह छुपाने शिकारियों ने बाघ की लाश पेंच नदी में फेंक दी। करंट बिछाकर बाघ को मौत के घाट उतारने वाले शिकारी वनअमले के हत्थे चढ़ गए है, जबकि बाघ के पंजे काटने वाले तस्कर अब भी वनअमले की पकड़ से दूर है।

दरअसल चौरई रेंज के ग्राम हिर्री में फसलों को चट करने वाले वन्यप्राणियों को मौत के घाट उतारने खेतों में बड़े पैमाने में करंट बिछाया जाता है। ऐसे हिर्री के निवासी सीताराम पिता विज्जू बेलवंशी ने अपने खेत में करंट बिछाया था, जिसकी चपेट में जंगल का राजा बाघ भी आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद सीताराम ने अपने भाई सूत्रों की माने टंटू और शोभेलाल के साथ मिलकर बाघ के शव को पेंच नदी में फेंक दिया गया।
एसटीएफ के साथ वन विभाग की टीम ने की पड़ताल
पेंच पार्क,भोपाल एसटीएफ और चौरई रेंज की टीम ने मामले की पड़ताल की जिसमें आरोपियों को एसटीएफ और पेंच पार्क की टीम अपने साथ ले गई है। हालांकि देर रात तक बाघ के पंजे काटने वाले तस्करो का खुलासा नहीं हो पाया था। गौरतलब है कि बीते दिन चौरई रेंज के जंगल से लगे पेंच पार्क के बफर रेंज कुंभपानी में एक सात वर्षीय बाघ शव कुछ मछवारों को पेंच नदी में तैरते मिला था । वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के पहले दिन ही बाघ की मौत की खबर मिलते महकमे में हडक़ंप मच गया था। सूचना के बाद अफसरों सहित वन अमला घटना स्थल बादल पार और कोना पिंडरई के बीच पेंच नदी के छोर में पहुंचकर बाघ के शव को नदी से बाहर निकलवाया गया। जिसका पंजा कटा हुआ था,जबकि पोस्टमार्टम में बाघ की करंट से मौत होना पाया गया।
बाघ से लड़ाई में गई तेंदुआ की जान
शनिवार को ही पार्क के कर्माझिरी रेंज में एक तेंदुआ का भी शव मिला थ जिसके बाद पार्क में वन्यप्राणियों की सुरक्षा को लेकर अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे है,हालांकि तेंदुए का शिकार किसी बाघ द्वारा किए जाने की बात वन अफसरों द्वारा कही जा रही है। चर्चा में कर्माझिरी क्षेत्र के एसडीओ पाटीदार ने बताया कि बाघ से लड़ाई में तेंदुए की मौत होने के साक्ष्य मिले है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button