आयुष चिकित्सक ने लगाया प्रताड़ना का आरोप: सांसद को सौंपा ज्ञापन, पे-डेटा अपडेट कर प्रोत्साहन भत्ता देने की मांग की

[ad_1]
बैतूल34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वेतन विसंगति की समस्या का समाधान नहीं होने पर जिले के आयुष चिकित्सक चिरोंजीलाल कवड़े ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सांसद को ज्ञापन सौंपा है। सांसद से उन्होंने विशेष प्रोत्साहन भत्ता अप्राप्त होने की शिकायत की है।
चिरोंजीलाल ने बताया कि वे आरबीएसके के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभात पट्टन में 1 फरवरी 2021 से आयुष चिकित्सक के पद पर है। 10 मई 2021 के आदेशानुसार एनएचएम के द्वारा सभी आयुष चिकित्सको को मासिक 4 हजार रुपए विशेष प्रोत्साहन भत्ता जून 2021 से दिया जा रहा है किंतु उन्हें मूल वेतन के साथ प्रोत्साहन राशि जोड़कर नही दिया जा रहा है। उन्होंने कोविड -19 महामारी में भी अपनी जान जोखिम में डालकर डीसीएचसी बैतूल में सेवाएं दी।
ब्लाक स्तर पर भी आरआरटी टीम में सेंपलिंग का कार्य पूर्ण जिम्मेदारी से किया फिर भी एनएचएम अधिकारियों द्वारा उन्हें पिछले 15 माह से 4 हजार कम वेतन दिया जा रहा है। वेतन विसंगति के चलते वे मानसिक रूप से प्रताड़ित है। उनका कहना है कि इस संबंध में पूर्व में भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से उपसंचालक एनएचएम को आवेदन प्रेषित किया जा चुका है।
3 बार भोपाल एनएचएम कार्यालय जाकर एमडी को आवेदन देने के पश्चात भी वेतन विसंगति की समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने पे डटा अपडेट कर प्रोत्साहन भत्ता देने एवं जून 2021 से आज पर्यान्त एरियर्स की राशि देने हेतु संचालक को निर्देशित करने की मांग की है।
Source link