दैनिक भास्कर का रूबरू कार्यक्रम: जनप्रतिनिधियों के सामने वार्ड वासियों ने समस्याएं रखी

[ad_1]
शाजापुर (उज्जैन)17 मिनट पहले
शाजापुर में आज स्थानीय कम्यूनिटी हॉल में दैनिक भास्कर का रुबरू कार्यक्रम आयोजित किया गया। दूसरी बार आयोजित इस कार्यक्रम में वार्ड नंबर 16 से 29 तक के वार्डवासी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान शहर की प्रमुख समस्याओं को वार्डवासियों ने उठाया। इसी के साथ दैनिक भास्कर के मंच से नगरपालिका अध्यक्ष ने शहर में दो शापिंग मॉल बनाने की घोषणा की वहीं उपाध्यक्ष ने मंगलनाथ से ओंकारेश्वर मंदिर तक घाट बनाए जाने को कहा। विधायक प्रतिनिधि ने भैरूव डूंगरी पर पथ निर्माण की योजना बताई। वार्ड वासियों ने अवैध कालोनियों का मुद्दा उठाया, जिसके चलते उन्हें बिजली, पानी एवं सड़क जैसी योजनाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। इसके अलावा अतिक्रमण,जाम, आवारा पशुओं और साफ सफाई के मुद्दे भी सामने आएं। शहर को कृषि महाविद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज की भी बहुत जल्द सौगात मिलने वाली है।
इन मुद्दों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने बताया कि दीपावली के बाद शहर में अतिक्रमण हटाओ, मुहिम चलाई जाएगी। शहर में 8 हजार वैध नल कनेक्शन है, जबकि उससे कहीं ज्यादा अवैध नल कनेक्शन। नगर पालिका उन्हें चिन्हित कर कनेक्शन विच्छेद करने का काम करेगी। नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष जोशी ने अवैध कॉलोनियों को वैध करने को कहा। वहीं अध्यक्ष ने बताया कि शहर में केवल तीन कॉलोनियों वैध है, इसके अलावा सभी अवैध। नगर पालिका अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी और अब अवैध कॉलोनियों में निर्माण की अनुमति भी नहीं मिलेगी।
इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि आशुतोष शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन राठौर, जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी, नेता प्रतिपक्ष अजीज मंसूरी, आशीष नागर,पार्षद लोकेश शर्मा,दीप कलेशरिया, मुकेश दुबे, सुनील जाटव,कीर्ति चौहान,शमीम उल्ला,रईस पठान, विवेक शर्मा,दीपक निगम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और वार्ड वासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का डिजिटल भास्कर के मनोज जैन ने किया एवं अतिथियों का स्वागत दैनिक भास्कर के प्रिंस शर्मा और उदित प्रकाश सोनकिया ने किया ।
Source link