गांधी जयंती पर बंदियों को सौगात: रीवा केंद्रीय जेल से 29 कैदी रिहा, 14 वर्ष की सजा व 60 साल उम्र पूरा करने वालों को राज्य सरकार ने किया आजाद

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • 29 Prisoners Released From Rewa Central Jail, State Government Freed Those Who Completed 14 Years Of Sentence And 60 Years Of Age

रीवा26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जेल मुख्यालय भोपाल द्वारा अच्छे चाल-चलन वाले बंदियों को रिहाई की सौगात दी गई है। यहां केंद्रीय जेल प्रबंधन रीवा द्वारा 14 वर्ष की सजा व 60 साल की उम्र पूरा करने वाले कैदियों को राज्य सरकार के आदेश पर आजाद किया है। हालांकि अभी तक सिर्फ स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्रता दिवस पर कैदियों को छोड़ने का प्रावधान था। पहली बार प्रदेश सरकार ने 2 अक्टूबर को कैदियो को रिहा कर बड़ी राहत दी है।

केंद्रीय ​जेल अधीक्षक एसके उपाध्याय ने बताया कि 27 पुरुष व दो महिला कैदियों के रिहाई का आदेश आया था। जिसकी तैयारी एक दिन पहले कर ली गई थी। इसके बाद 2 अक्टूबर को 14 वर्ष की सूखी सजा व 60 वर्ष के अधिक आयु पूर्ण करने वाले कैदियों को शामिल किया गया है। रिहा कैदियों में किसी भी बंदी की हाईकोर्ट में कोई भी अपील लंबित नहीं है। हालांकि 6 कैदियों के अपील लंबित थी। लेकिन उन्होंने केस वापस ले लिया था।

दोपहर में रिहा, शाम तक पहुंचे घर
जेल अधिकारियों ने कहा कि रविवार की दोपहर 27 कैदी भाईयों व दो बहनों को रिहा कर दिया है। बंदियों को रिहा करते समय जेल प्रबंधन द्वारा शाल व श्रीफल देकर आगे के जिंदगी की शुभकामनाएं दी है। वहीं सबकी बैंक पास बुक, जमा पैसे दे दिए गए है। सभी रिहा कैदी शाम तक दिन डूबने से पहले अपने-अपने घर पहुंच जाएंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button