शिक्षकों की कमी: भोपाल समेत प्रदेश के 13 विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर्स के 1942 में से 1428 पद खाली; यूटीडी में पढ़ाई और रिसर्च वर्क पर पड़ रहा असर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • 1428 Vacant Posts Of Professors Out Of 1942 In 13 Universities Of The State Including Bhopal; Impact On Studies And Research Work In UTD

भोपाल25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बैकलॉग के 20 पदों समेत अन्य 49 पदों पर विज्ञापन जारी किया - Dainik Bhaskar

बैकलॉग के 20 पदों समेत अन्य 49 पदों पर विज्ञापन जारी किया

उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, मप्र भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के 13 विश्वविद्यालयों में टीचिंग के 73% पद खाली हैं। इन विवि के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (यूटीडी) में 1942 स्वीकृत पाेस्ट हैं, लेकिन इसमें से 1428 पद खाली हैं। बीयू में ही सेल्फ फाइनेंस सहित 227 शैक्षणिक पद स्वीकृत हैं, इसमें से 142 पद लंबे समय से खाली हैं।

अब यहां बैकलॉग के 20 पदों समेत अन्य 49 पदों पर विज्ञापन जारी किया है। बैकलॉग के लिए 7 शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति पत्र जारी किए हैं। शेष 13 पदों का विज्ञापन दोबारा जारी हुआ है। इसी तरह अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विवि में 27 स्वीकृत पद में सामान्य सहित अन्य 18 पदों के लिए, भोज मुक्त विवि के स्वीकृत 54 पदों में 8 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। हाल ही में उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव शैलेंद्र सिंह ने इसकी समीक्षा की। जिसके मिनिट्स 29 सितंबर को जारी हुए। इसके अनुसार सभी विवि को अक्टूबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button