जबलपुर की घटना से देवास के वकीलों में गुस्सा: कार्य से विरत रहे वकीलों ने चक्काजाम कर विरोध जताते हुए सौंपा ज्ञापन

[ad_1]
देवास8 घंटे पहले
जबलपुर में हुई घटना के बाद देवास जिला अभिभाषक (वकील) संघ ने शनिवार को कोर्ट परिसर के बाहर एबी रोड पर चक्काजाम करते हुए विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार पुनम तोमर को ज्ञापन सौंपा।
चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और अभिभाषकों से बात की। अभिभाषकों ने ज्ञापन में उल्लेख करते हुए बताया कि गत दिवस जबलपुर में अभिभाषक अनुराग साहू के द्वारा न्यायाधीश की मनमानी और तानाशाही के चलते आत्महत्या कर ली गई थी। घटना के बाद अभिभाषकों ने वहां प्रदर्शन किया था। जिस पर स्थानीय प्रशासन ने उन पर सख्त कार्रवाई की।
इस घटना का विरोध देवास अभिभाषक संघ ने भी किया और सुबह से अपने कार्य से विरत होकर कुछ देर के लिए चक्काजाम किया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला न्यायालय पहुंचा जहां चक्काजाम खुलवाया। संघ ने तहसीलदार पूनम तौमर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
अभिभाषक संघ सचिव चन्द्रपाल सिंह सोलंकी ने बताया कि मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के आव्हान पर जिला अभिभाषक संघ ने शनिवार को न्यायालयीन कार्य से विरत रहकर प्रतिवाद दिवस मनाया। जबलपुर न्यायाधीश की प्रताडऩा से अधिवक्ता ने आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद अभिभाषक न्यायाधीश से चर्चा करने गए तो अधिवक्ताओं पर प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज कर आक्रमक कार्रवाई की गई थी। अभिभाषक संघ कार्रवाई की घोर निंदा करता है। इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।
Source link