डीजल चोरी देखने के शक में हत्या: पुलिस ने 1 को गिरफ्तार किया, 1 फरार

[ad_1]

धामनोद6 घंटे पहले

गाड़ियों से डीजल चोरी करना था चौकीदार देख न ले इसलिए कुल्हाड़ी से चौकीदार की हत्या कर दी। बाद में गाड़ियों से डीजल निकाल कर चोरी कर एक वाहन में रखकर रात में ही बेच दिया। इस मामले में दो आरोपी है, जिसमें से एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गया, एक फरार है ।

ये था मामला

घटना 7 से 8 अगस्त की रात की है। नगर के फोर-लेन बायपास पर स्थित श्री हरी रेस्टोरेंट के चौकीदार हुकुम पिता सिंगिया निवासी डोंगरगांव की अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। सुबह 8 अगस्त को होटल मालिक संजय यादव ने थाने जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि चौकीदार की हत्याकर खड़ी गाड़ियों में डीजल भी निकाल कर चोरी कर लिया। यहां से आरोपी एक खड़ी बोलेरो भी ले गए थे जो कि पंधाना रोड पर बड़ी नहर के पास मिली थी। मामले में थाना प्रभारी राजकुमार यादव नेतृत्व में टीम बनाई।

ऐसे पकड़ाए

विवेचना के दौरान पता लगा कि रेस्टोरेंट्स से गए हुए वाहन में जीपीएस लगा था जिसका ट्रैक रोड मैप में पाया कि आरोपियों के द्वारा हत्या व चोरी करने के पश्चात वाहन को घटनास्थल से गुजरी तक ले गए और गुजरी बायपास पर स्थित ढाबे पर कुछ देर रुकने के पश्चात फिर वाहन को पंधाना रोड बड़ी नहर के पास छोड़ दिया। यहां एक बात सामने आई कि जिसने भी घटना को अंजाम दिया वह जानता था कि मालिक संजय अपने ढाबे पर वाहनों की गाड़ियों की चाबियां कहां रखता है और रात्रि में चौकीदार के अलावा अन्य ढाबे पर कोई नहीं रहता है। पुलिस ने इसी बिंदु पर तलाश की। बाद में पुलिस को एक ड्राइवर बबलू पिता दुलीचंद निवासी कुंदा जो कभी कभार काम पर आता था पर शंका हुई।

बाद में बबलू मिला और उससे पूछताछ की तो उसने सब उगल दिया। बताया कि उसने अपने एक साथी विजय निवासी अम्बापुरा के साथ मिलकर हत्या की। वे वाहनों से डीजल निकाल कर बेचना चाहते थे और उन्हें शक था कि चौकीदार देख ना ले इसलिए उसकी हत्या कर दी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button