PSNS के छात्र पहुंचे कल्याणपुर के वृद्धाश्रम: पाॅकेट मनी से फल और बिस्कुट बांटे, कहा- हमें बुजुर्गों को देना चाहिए समय

[ad_1]
शहडोलएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पं. एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी आज शनिवार की शाम जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम कल्याणपुर स्थित वृद्धा आश्रम में पहुंचे। उन्होंने यह जाना कि किस प्रकार सामाजिक न्याय, भारत विकास परिषद और समाज के सहयोग से आश्रम संचालित किया जाता है। वृद्ध दिवस के अवसर पर प्रोफेसर निरमा खरे के मार्गदर्शन में इन विद्यार्थियों को वृद्धा आश्रम का भ्रमण कराया गया।
जानकारी देते हुए शिक्षक नितिन गर्ग ने बताया कि इस दौरान छात्रों ने आश्रम में रह रहे प्रत्येक वृद्ध जनों को अपने दादा-दादी, नाना-नानी जैसा मानकर केस स्टडी करने का प्रयास किया। वहीं वृद्ध जनों ने भी अपने नाती पोतों की परछाई इन छात्रों में देखते हुए घुल मिलकर बातें की और उनके साथ-साथ खेल खेले और गाने गाए।
बुजुर्गों के अनुभव भरी बातों को सुने
मास्टर ऑफ सोशल वर्क के छात्रों ने अपने पॉकेट मनी से आश्रम में फल और बिस्किट बांटे। छात्रों ने भी वृद्ध दिवस पर वृद्ध जनों के अनुभवों को समझा और उनके प्रेम भाव को महसूस किया। उन्होंने यह समझा कि सभी वृद्धजनों के साथ बैठना चाहिए। उन्होंने जिस प्रकार बचपन में बालक की हर मासूम बातों को सुना, उसी प्रकार इनके भी अनुभव भरी मासूम बातों को सुनने का समय देना चाहिए। जिससे कि इनके जीवन में अकेलापन कभी भी महसूस न हो।
इस दौरान यह लोग रहे मौजूद
इस दौरान श्रीकांत चौधरी व तृतीत सेमेस्टर से दीपा, सोनाली, पुष्पलता, साक्षी, अपसना, तस्लीमा, सबनम, पुष्पा, नंदनी, तेजवती, सरोजवती एवं प्रथम सेमेस्टर से उत्सव, अंकिता, मिताली, प्रांजल, रुचि, नेहा, कविता, एकता शुभम, आकृति वृद्धाश्रम कार्यक्रम के आयोजन में उपस्थित रहे।

Source link