विदिशा में टैंकर और कार की भिड़ंत: विदिशा के रहने वाले नटेरन के पटवारी की मौत; सब्बल से गाड़ी काटकर बाहर निकाला

[ad_1]
विदिशा23 मिनट पहले
विदिशा में तेज रफ्तार टैंकर ने शनिवार शाम को एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इसमें नटेरन के पटवारी की मौत हो गई। टक्कर के बाद पटवारी कार में फंस गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने कार की बॉडी को सब्बल की मदद से काटकर पटवारी को निकाला। उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां उपचार के दौरान पटवारी की मौत हो गई।
नटेरन के पटवारी व विदिशा के रहने वाले अंकित वधावन शाम को कार से विदिशा आ रहे थे। शहर के किला अंदर क्षेत्र में छोटे जैन मंदिर के पास रहने वाले अंकित खुद कार चला रहे थे। करारिया चौराहे के पास शाम करीब साढ़े पांच बजे खाली टैंकर और उनकी अल्टो कार की भिड़ंत हो गई। कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की जानकारी लगते ही करारिया पुलिस मौके पर पहुंची। टक्कर में अंकित बुरी तरह से घायल हो गए। काफी मशक्कत के बाद अंकित को कार से निकाला गया।

पटवारी अंकित वधावन।
उन्हें इलाज के लिए विदिशा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि शव को मरचुरी रूम में रखवा दिया है। टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पटवारी अंकित को निकालने का प्रयास करते पुलिसकर्मी व अन्य लोग।
पत्नी भी पटवारी, 2016 में हुई थी शादी
अंकित की 2013 में पटवारी बने थे। नियुक्ति के बाद उन्होंने नटेरन में ज्वाइन किया था। अंकित की पत्नी शिवानी भी पटवारी हैं। दोनों शादी 2016 में हुई थी। दोनों नटेरन में पदस्थ थे। उनका 4 साल का बच्चा है। अंकित के पिता की मौत काफी पहले हो गई थी। उनके बड़े भाई कुवैत में हैं। उनकी बहन विदिशा में ही गोदावरी कॉलोनी में रहती हैं।

टक्कर के मौके पर खड़ा टैंकर।
Source link