बुजुर्गों का सम्मान: 100 प्लस 67 बुजुर्ग मतदाताओं का हुआ सम्मान, निर्वाचन आयोग से प्राप्त सम्मान पत्र देकर किया गया सम्मान

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Barwani
  • 100 Plus 67 Elderly Voters Were Honored By Giving A Letter Of Honor Received From The Election Commission

बड़वानी7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने शनिवार को अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिले के शतायु और वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान करते हुए कहा कि वृद्धजनों के पास जीवन के जो अनुभव है, वह हमें गुगल पर भी ढूंढने से नहीं मिलेगा। अतः हमें अपने जीवन का कुछ समय वृद्धजनों के पास बैठकर गुजारना चाहिए। इससे जहां उन्हे अच्छा लगेगा, वही हमे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। क्योकि उनका तर्जुबा हमसे कही ज्यादा है। अतः वरिष्ठजन हमारी धरोहर है, इन्हे सहेजे।

इस दौरान कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने वरिष्ठ मतदाताओं के चेहरे पर हंसी देखते हुए कहा कि इनके चेहरे की यह हंसी ही इनकी लंबी आयु का राज है। अतः हमें अपने जीवन में हमेशा हंसते-मुस्कुराते हुए रहना चाहिए। समस्याओं व परेशानियों से कैसे लड़ा जा सकता है, यह हमें इनसे सीखना चाहिए।

इस दौरान कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर सहित वरिष्ठजनों ने भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ मतदाताओं के सम्मान के हेतु आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी भाग लिया।

शतायु गेंदीबाई का घर जाकर सम्मान किया उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिले के ग्राम करी निवासी गेंदीबाई बुदाजी का सम्मान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. शालिनी श्रीवास्तव एवं एसडीएम तथा ईआरओ बड़वानी घनश्याम धनगर ने उनके निवास स्थान पर जाकर किया। इस दौरान उन्होने शाल, श्रीफल एवं भारत निर्वाचन आयोग से उनके नाम सहित प्राप्त सम्मान पत्र भी दिया गया।

70 वरिष्ठ मतदाताओं का किया सम्मान

अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिले की विधानसभा सेंधवा के 10 शतायु मतदाताओं का विधान सभा राजपुर के 29 शतायु मतदाताओं का विधानसभा पानसेमल के 11 शतायु मतदाताओं का तथा विधानसभा बड़वानी के 17 शतायु मतदाताओं का सम्मान उनके निवास स्थान पर जाकर किया जाएगा। वही बड़वानी नगर के 3 वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान वीडियों कांफे्रसिंग के दौरान किया गया। इस दौरान वरिष्ठजनों को शाल, श्रीफल एवं भारत निर्वाचन आयोग से उनके नाम सहित प्राप्त सम्मान पत्र भी प्रदाय किया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button