दशहरा पर्व पर बदलेगा ट्राफिक: छिंदवाड़ा शहर में भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित, मुख्य मार्ग को किया गया डायवर्ट, जानिए कैसी रहेगी व्यवस्था

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Heavy Vehicles Will Remain Banned In Chhindwara City, Diverted To The Main Road, Know How The System Will Be
छिंदवाड़ाएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दशहरा पर्व को लेकर छिंदवाड़ा में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा इसको लेकर पुलिस विभाग में विशेष रुप से नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है जिसके मुताबिक दशहरा पर्व और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दिन पूरी तरह से मुख्य रूट डायवर्ट रहेगा जबकि भारी वाहन का किसी भी तरह से शहर में प्रवेश नहीं हो पाएगा
यातायात डीएसपी सुदेश सिंह के मुताबिक दशहरा को लेकर नई ट्रैफिक व्यवस्था जारी की गई है। ऐसे में छिंदवाड़ा शहर के बाहर वाहनों के लिए विशेष रूप से पार्किंग जोन बनाए गए हैं।


जानिए कैसी होगी ट्रैफिक व्यवस्था
- 6 अक्टूबर तक तक फव्वारा चौक से गोलगंज तक चौपहिया वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- अनगढ़ हनुमान मंदिर से छापाखाना तकपुराना पावर हाऊस राम मंदिर- छोटी बाजार गोलगंज – फव्वारा चौक कत्यानी मंदिर से गांधीगंज की ओर जाने वाला मार्ग चौहपिया / तीन पहिया वाहनो का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
- नागपुर एवं बैतूल मार्ग से आने वाले चौपहिया / तीन पहिया वाहनों को जेल तिराहा की ओर प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
- परासिया की ओर से आने वाले चौपहिया । तिपहिया वाहनो का सत्कार तिराहा की ओर प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
नो-एंट्री व्यवस्था
- 06 अक्टूबर प्रातः 06.30 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक भारी वाहनो का शहर मे प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- शासकीय कार्यों /आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में लगे अनुमति प्राप्त वाहनो का प्रातः 06.30 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक भारी वाहनो का शहर मे प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
यहां होगी पार्किंग
- श्रीनाथ स्कूल प्रांगण पार्किंग
- चर्च कंपाउंड
- पटेल कालोनी (पोला ग्राउंड के पीछे)
- पुराना मथुरा प्रसाद स्कूल प्रांगण
- MLB स्कूल प्रांगण / स्कूल के सामने मार्ग
- हिन्दी प्रचारणी स्कूल प्रांगण
- फव्वारा चौक
- वर्मन की जमीन परासिया रोड
- नरसिंहपुर मार्ग से आने वाले चार पहिया वाहन
- भारत भारती स्कूल प्रांगण
- नरसिंहपुर रोड
- सब्जी मंडी सेड गांधीगंज
- रेलवे स्टेशन
इमरजेंसी में यहां कर सकेंगे सम्पर्क
- आवश्यक परिस्थितिया होने पर थाना यातायात के फोन नंबर 071622-44011 एवं यातायात व्यवस्था प्रभारी 7049130204, 9479991701 पर पूर्व सूचना देकर निर्देशित मार्ग से वाहनो का परिवहन सुनिश्चित किया जावेगा।
- इमरजेंसी सेवाओ जैसे – फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस आदि वाहन इस व्यवस्था से मुक्त रहेंगे, आवश्यकता पड़ने पर यातायात मोबाइल के माध्यम से वाहनो को निकाला जायेगा।
- किसी भी इमरजेंसी की स्थिति मे एम्बुलेंस वाहनो को ग्रीन कारीडोर बनाकर मार्ग उपलब्ध कराया जावेगा।
- इस हेतु थाना यातायात के फोन नंबर 071622-44011 एवं यातायात व्यवस्था प्रभारी 7049130204, 9479991701 पर पूर्व सूचना देना अनिवार्य होगा।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us