लकड़ी के अवैध परिवहन पर एक्शन: लकड़ी जब्त होने के बाद आरा मशीन सील, तेंदूखेड़ा के सुनील फर्नीचर मार्ट का लाइसेंस भी निरस्त

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Narsinghpur
- After Confiscating The Wood, The Seal Of The Saw Machine, The License Of Sunil Furniture Mart Of Tendukheda Was Also Canceled
नरसिंहपुर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लकड़ियों के अवैध परिवहन की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद वन मंडल अधिकारी पीडी ग्रेबियल की ओर से गठित टीम ने कार्रवाई की है। टीम ने बिलहरा गांव में सरमन उर्फ श्रवण जगदीश दुबे के कब्जे से 18 और रमेश गिरिराज पचौरी से 51 नग सागौन की सिल्लियां शुक्रवार को जब्त की। इनकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपए आंकी गई है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर बरामद लकड़ी को बरमान डिपो पहुंचाकर इसकी टैगिंग भी कराई गई है। इसके बाद जमुनिया वन क्षेत्र के समीप सुनील विश्वकमर फर्नीचर मार्ट से दल ने अवैध 40 लठ्ठे जब्त किए। जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए आंकी गई है। फर्नीचर मार्ट (आरा मशीन) को सील करने के साथ ही जिला वन मंडलाधिकारी ने इसका लाइसेंस भी निरस्त कर दिया है।
आरा मशीन का लाइसेंस निरस्त
उड़नदस्ता दल के प्रभारी नरसिंहपुर डिप्टी रेंजर राम किशोर शमर, वनरक्षक मनीष तिवारी, अमित पवार, रामकिशोर सराठे, रोशनी मुढिय़ा, रश्मि झारिया ने शाम करीब 5 बजे सुनील विश्र्वकमर की आरा मशीन में छापा मारा।यहां बरामद लकड़ियां देखकर वे हतप्रभ रह गए। आरा मशीन परिसर की सघन तलाशी के दौरान करीब 40 लठ्ठे बरामद किए गए, जो कि गीले थे।
जांच में ये बात पुष्ट हुई कि सभी लकड़ियां एक-दो दिन पहले ही कटकर यहां पहुंची हैं, जिन पर किसी तरह की कोई नंबरिंग भी नहीं थी। यानी कि ये सभी जंगल से अवैध कटाई कर लाई गई। दस्ते ने जब्ती बनाने के बाद पंचनामा और प्रकरण तैयार किया। इसकी जानकारी डीएफओ पीडी ग्रेबियल को दी गई। जिसके बाद उन्होंने आरा मशीन के लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई की।
Source link